दक्षिण अफ्रीकी जीत के हीरो क्लासेन का खुलासा, इस भारतीय गेंदबाज ने किया सबसे ज्यादा 'परेशान'

चौथे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाने वाले हेनरिक क्लासेन ने की इस भारतीय गेंदबाज की तारीफ

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 11, 2018 18:37 IST2018-02-11T17:32:23+5:302018-02-11T18:37:20+5:30

India vs South Africa: We struggled to pick up the Kuldeep variations, Says Heinrich Klaasen | दक्षिण अफ्रीकी जीत के हीरो क्लासेन का खुलासा, इस भारतीय गेंदबाज ने किया सबसे ज्यादा 'परेशान'

कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल

27 गेंदों में 43 रन की जोरदार पारी खेलने वाले दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के फैसले पर सवाल उठाया है। हेनरिक ने कहा है कि उन्हें इस बात की हैरानी है कि कोहली ने क्यों डेथ ओवरों में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार से गेंदबाजी नहीं करवाई जबकि उनके स्पिनर जमकर रन लुटा रहे थे। 

वहीं क्लासेन ने भी कहा कि इस पूरी सीरीज के दौरान दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की गेंदों को समझने में विफल रहे जबकि उन्हें चहल की गेंदें खेलने में दिक्कत नहीं आई।

भुवी और बुमराह से गेंदबाजी न कराने के फैसले से क्लासेन हैरान

क्लासेन ने कहा, 'मैं बहुत हैरान था। मैंने और डेविड (मिलर) न सोचा कि उन्होंने उनको (पेसर्स) दो-दो ओवर के लिए बचाकर रखा होगा लेकिन मुझे लगता है कि अब तक के सीरीज के प्रदर्शन को देखते हुए उन्होंने बाकी के ओवरों में अपने स्पिनरों से गेंदबाजी करवाई। लेकिन मैं इस बात से बहुत हैरान था।' 

अपने स्पिनरों से गेंदबाजी करवाने का कोहली का निर्णय सही साबित नहीं हुआ क्योंकि युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी ने महज 11.3 ओवरों में 119 रन खर्च कर दिए, जो आखिर में भारत की हार की वजह बना। 

'कुलदीप की गेंदबाजी से परेशान रहे अफ्रीकी बल्लेबाज'

क्विंटन डि कॉक के चोटिल होने की वजह से दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल किए गए हेनरिक क्लासेन ने कहा कि कुलदीप यादव ने इस सीरीज में अपनी गेंदों की विविधता से उनकी टीम के बल्लेबाजों को परेशान किया है। 

क्लासेन ने कहा, 'मैं ये नहीं कहूंगा (हमने स्पिन की गुत्थी सुलझा ली है) सीरीज की शुरुआत में समस्या ये रही कि हम चाइनामैन गेंदबाज की विविधता को समझ नहीं पाए। इससे निश्चित तौर पर उनके खिलाफ रन बनाने में अंतर पैदा हुआ।'

किसी को भी चहल की गेंदबाजी समझने में परेशानी नहीं हुई, हालांकि उन्होंने ज्यादा विकेट के लिए। हमें चाइनामैन (कुलदीप) की विविधता को समझने में परेशानी हुई। लेकिन हमने पिछले दो-तीन दिनों के दौरान उनसे निपटने के लिए काफी होमवर्क किया, जो लगता है आज काम आया।'

हेनरिक क्लासेन ने 27 गेंदों में 43 रन की नाबाद पारी खेली और डेविड मिलर (39) के साथ पांचवें विकेट की साझेदारी में 72 रन जोड़ते हुए छह मैचों की वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के लिए पहली जीत की पटकथा तैयार की।

Open in app