IND vs SA: विराट कोहली ने खोला हर फॉर्मेट में सफलता का राज, कहा, 'मेरी शर्ट पर लिखे 'इंडिया' बैज से मिलती है प्रेरणा'

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में दमदार पारी के बाद तीनों फॉर्मेट्स में अपनी सफलता का राज खोला है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 19, 2019 9:49 AM

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में खेली 72 रन की शानदार पारीकोहली ने कहा कि टीम को हर मैच में जीत दिलाने की मानसिकता ने बनाया हर फॉर्मेट में कामयाब

विराट कोहली इंटरनेशनल स्तर पर तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा निरंतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं। चाहे टेस्ट हो या फिर वनडे या टी20 कोहली ने हर फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ी है। 

कोहली ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोहाली में खेले गए दूसरे टी20 मैच में 52 गेंदों में 72 रन की दमदार पारी की मदद से भारत को दक्षिण अफ्रीका पर 7 विकेट से शानदार जीत दिलाई और मैन ऑफ मैच बने। 

कोहली ने बताया, तीनों फॉर्मेट में अच्छे प्रदर्शन के लिए कैसे होते हैं प्रेरित

मैच के बाद कोहली ने खुलासा किया कि आखिर वह क्या चीज है जो उन्हें तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रेरित करती है। कोहली ने कहा, 'मेरी शर्ट पर लगा- इंडिया- बैज, अपने देश के लिए खेलना गर्व की बात है। चाहे जो भी हो, जो भी फॉर्मेट हो, जीत हासिल करने के लिए मैं ये करूंगा।'    

जब कोहली से ये पूछा गया कि वह खेल के अलग-अलग फॉर्मेट्स से तालमेल कैसे बिठाते हैं, तो भारतीय कप्तान ने कहा, 'अलग फॉर्मेट्स के तालमेल बिठाना कुछ भी नहीं है बल्कि अपनी टीम को जीत दिलाने की मानसिकता है। अगर अपनी टीम के लिए जीत हासिल करना चाहते हैं, तो आपको रास्ता मिल जाएगा। वही सबसे महत्वपूर्ण चीज है।'

कई रिकॉर्ड तोड़ चुके विराट कोहली ने कहा कि वह हमेशा टीम को खुद से ऊपर रखते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं कभी खुद के बारे में नहीं सोचता हूं, ये हमेशा टीम की जरूरत की बात होती है। टेस्ट क्रिकेट, वनडे क्रिकेट...इच्छा देश के लिए जीत हासिल करने की होनी चाहिए।' 

टॅग्स :विराट कोहलीभारत Vs दक्षिण अफ्रीका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या