टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए नए साल की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के पहले ही दिन महज 5 रन के स्कोर पर ही आउट हो गए। कोहली ने 13 गेंदों का सामना किया और बिना कोई बाउंड्री लगाए 5 रन बनाकर मोर्ने मोर्कल की गेंद पर क्विंटन डि कॉक को कैच दे बैठे।
इससे पहले भारतीय टीम ने पहले दिन अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 286 रन पर समेट दिया था। लेकिन जवाब में मोर्कल, फिलैंडर और स्टेन ने एक- एक विकेट झटकते हुए दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 3 विकेट पर 28 रन कर दिया। मुरली विजय (1), शिखर धवन (16) और कोहली (5) सस्ते में पविलियन लौट गए। भारतीय टीम अभी दक्षिण अफ्रीका से 258 रन पीछे है
फैंस के निशाने पर आए विराट कोहली
लगातार नौ टेस्ट सीरीज जीतकर दक्षिण अफ्रीका पहुंची टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के सस्ते में आउट होने वह फैंस के निशाने पर आ गए और सोशल मीडिया में जमकर ट्रॉल हुए। फैंस ने कोहली पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सिर्फ कहने की बात है कि कोहली हर परिस्थिति में अच्छा प्रदर्शन कर सकते है और इसीलिए स्टीव स्मिथ उनसे बेहतर बल्लेबाज हैं क्योंकि वह हर जगह रन बना सकते हैं।
पिछले साल घर पर विजेता की तरह खेली टीम इंडिया और विराट कोहली के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरा लिटमस टेस्ट माना जा रहा है। कोहली की टीम इंडिया को इस साल दक्षिण अफ्रीका के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का भी दौरा करना है।