IND vs SA: विराट कोहली की नजरें दो नए रिकॉर्ड्स पर, कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में नया इतिहास रचने का मौका

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान कप्तानी और बल्लेबाजी में नया इतिहास रचने का मौका

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 18, 2019 11:11 AM

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में रच सकते हैं नया इतिहासविराट कोहली के पास टी20 इंटरनेशनल का सबसे सफल बल्लेबाज बनने का मौका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला में खेला गया पहला मैच बारिश में धुलने के बाद विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया बुधवार को मोहाली के पंजाब क्रिकेट असोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में दूसरे टी20 मैच में उतरेगी। 

इस टी20 सीरीज के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास दो नए इतिहास रचने का मौका होगा। 

कोहली के पास कप्तानी में नया इतिहास रचने का मौका

विराट कोहली के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर में टी20 सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बनने का मौका होगा। अब तक भारत ने दक्षिण अफ्रीका को घर में एक भी टी20 मैच में मात नहीं दी है। 

2015 में इन दोनों के बीच खेली गई तीन टी20 मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 2-1 से मात दी थी। 

ऐसे में कोहली की नजरें इस टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को मात देते हुए एक नया इतिहास रचने पर होंगी।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक खेले गए 13 टी20 मैचों में से भारत ने 8 जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 5 मैच जीते हैं।

टी20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली के पास इस टी20 सीरीज में बल्ले से जोरदार प्रदर्शन से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने का होगा। अभी ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा (2422) के नाम है, जो दूसरे नंबर पर मौजूद कोहली (2369) से 53 रन आगे हैं।   

टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

1.रोहित शर्मा: 2422 रन2.विराट कोहली: 2369 रन3.मार्टिन गप्टिल: 2283 रन4.शोएब मलिक: 2263 रन5.ब्रैंडन मैकलम: 2140 रन

टॅग्स :विराट कोहलीभारत Vs दक्षिण अफ्रीकारोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या