IND vs SA: विराट कोहली ने ठोकी फिफ्टी, सचिन के इस रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

विराट कोहली ने जोहांसबर्ग टेस्ट के पहले दिन 54 रन की शानदार पारी खेली

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 25, 2018 10:45 IST2018-01-25T10:44:09+5:302018-01-25T10:45:54+5:30

India vs South Africa: Virat Kohli equals Sachin Tendulkar Record in Johannesburg test | IND vs SA: विराट कोहली ने ठोकी फिफ्टी, सचिन के इस रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

विराट कोहली

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग टेस्ट के पहले दिन शानदार अर्धशतक जड़ा। कोहली ने तीसरे टेस्ट के पहले दिन 106 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 54 रन की पारी खेली। हालांकि कोहली की इस पारी के बावजूद भारतीय टीम पहली पारी में महज 187 रन पर ऑल आउट हो गई। लेकिन टीम इंडिया के इस खराब प्रदर्शन के बावजूद कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

कोहली ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 9वां रन लेते हुए इस टेस्ट सीरीज में अपने 200 रन पूरे कर लिए और वह दक्षिण अफ्रीका में एक टेस्ट सीरीज में 200 रन बनाने वाले एशिया के दूसरे कप्तान बन गए। कोहली से पहले ये उपलब्धि 1996 में सचिन तेंदुलकर ने हासिल की थी। साथ ही कोहली ने इस सीरीज में दूसरी बार 50 प्लस का स्कोर बनाया और वह दक्षिण अफ्रीकी धरती पर किसी टेस्ट सीरीज में दो बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले एशिया के पहले कप्तान बन गए।

कोहली के 54, चेतेश्वर पुजारा के 50 और भुवनेश्वर कुमार के 30 रन के बावजूद भारतीय टीम पहले ही दिन 187 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी कितनी बेहतरीन थी, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पुजारा को अपना खाता खोलने के लिए 54 गेंदें खेलनी पड़ीं। रोहति शर्मा की जगह इस टेस्ट में शामिल किए गए अजिंक्य रहाणे भी फ्लॉप रहे और 9 रन बनाकर आउट हो गए। 

Open in app