भारत ने केपटाउन में खेले गए आखिरी टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। यह पहली बार है जब टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर दो सीरीज अपने नाम की है। इससे पहले टीम इंडिया ने इसी दौरे पर वनडे सीरीज पर कब्जा जमाकर कर पहली बार दक्षिण अफ्रीका में कोई सीरीज जीतने का कारनामा किया।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टी-20 मैच में 28 रनों से हराया था, जबकि दूसरे टी-20 मैच में उसे 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
आईए जानते हैं टी20 सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज
1. शिखर धवन- तीन मैचों में 143 रन (अर्धशतक-1)
2. जेपी डुमिनी- तीन मैचों में 122 रन ( अर्धशतक-2)
3. मनीष पांडे- तीन मैचों में 121 रन (अर्धशतक-1)
4. रीजा हेंडरिक्स- तीन मैचों में 103 रन (अर्धशतक-1)
5. हेनरिक क्लासेन- तीन मैचों में 92 रन (अर्धशतक-1)
टी20 सीरीज के टॉप-5 गेंदबाज
1. भुवनेश्वर कुमार- तीन मैचों में 7 विकेट
2. जूनियर डाला- तीन मैचों में 7 विकेट
3. हार्दिक पंड्या- तीन मैचों में 3 विकेट
4. जयदेव उनदकट- दो मैचों में 3 विकेट
5. क्रिस मोरिस- तीन मैचों में 3 विकेट