पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने जोहांसबर्ग के वांडरर्स की पिच को लेकर नाराजगी जताई है। इसी मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार से तीसरा टेस्ट मैच शुरू हुआ है। वांडरर्स की विकेट पर गेंद की जबर्दस्त मूवमेंट से बल्लेबाजों के लिए रन बनाना बेहद मुश्किल हो गया और पहले दिन बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते दिखे। गांगुली ने पिच की आलोचना करते हुए इसे टेस्ट क्रिकेट के लिए अयोग्य करार दिया और आईसीसी ने इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की।
गांगुली ने तीसरे टेस्ट के पहले दिन वांडरर्स की पिच को लेकर अपनी निराशा जताते हुए लिखा, 'इस विकेट पर टेस्ट क्रिकेट खेलना अनुचित है...ऐसी पिच 2003 में न्यूजीलैंड में देखी थी...बल्लेबाजों के लिए इसमें न के बराबर कुछ है...आईसीसी को इस मामले को देखना चाहिए।'
गांगुली की बात मैच के पहले ही दिन साबित हो गई जब टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 187 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत के लिए विराट कोहली (54), चेतेश्वर पुजारा (50) ने अर्धशतक जमाए जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 30 रन की पारी खेली। लेकिन इन तीनों के अलावा बाकी के आठ बल्लेबाज मिलकर महज 27 रन ही बना पाए।
दक्षिण अफ्रीकी टीम इस मैच में पांच तेज गेंदबाजों को लेकर उतरी और पूरे दिन भारतीय बल्लेबाजों इस विकेट पर संघर्ष करते नजर आए। भारतीय टीम तीन टेस्ट मैचों की ये सीरीज पहले ही 0-2 से गंवा चुकी है।