IND vs SA शाहिद अफरीदी हुए विराट कोहली की बैटिंग के फैन, दमदार पारी की यूं की तारीफ

Shahid Afridi hails Virat Kohli: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में अर्धशतक जड़ने के लिए की कोहली की जमकर तारीफ

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 19, 2019 12:47 PM

Open in App

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोहाली में बुधवार को 52 गेंदों में 72 रन की दमदार पारी खेलते हुए भारतीय टीम को 7 विकेट से शानदार जीत दिलाई। इसके साथ ही कोहली दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज बन गए जिनकी औसत तीनों फॉर्मेट में 50 से ज्यादा है। 

साथ ही कोहली अपनी इस दमदार पारी के दौरान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दुनिया में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। 

विराट कोहली के फैन हुए शाहिद अफरीदी

भारतीय कप्तान की इस पारी की कई दिग्गजों ने तारीफ की, जिनमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी शामिल हैं।

कोहली की इस पारी की तारीफ करते हुए शाहिद ने आईसीसी के एक ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, 'बधाई विराट कोहली, आप सच में एक महान खिलाड़ी हैं, आपको सतत सफलता की बधाई, दुनिया भर के क्रिकेट फैंस का मनोरंजन करते रहिए।' 

अपने गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 20 ओवर में 149/5 के स्कोर पर रोकने के बाद भारत ने विराट कोहली की 52 गेंदों में 72 रन और शिखर धवन की 40 रन की पारियों की मदद से जीत का लक्ष्य 19वें ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

इस मैच में अपनी दमदार पारी की मदद से कोहली रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। अब कोहली के नाम 71 मैचों से 2441 रन हैं और उन्होंने 97 मैचों में 2434 रन बनाने वाले रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। 

टॅग्स :विराट कोहलीशाहिद अफरीदीभारत Vs दक्षिण अफ्रीका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या