INDvSA: रोहित शर्मा ने तीसरे टी20 में जीत के साथ बनाया ऐसा रिकॉर्ड, कोहली-धोनी भी पीछे छूटे

Rohit Sharma: तीसरे टी20 में जीत के साथ रोहित शर्मा ने बनाया नया कप्तानी का रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 25, 2018 11:54 IST

Open in App

टीम इंडिया ने शनिवार को केपटाउन में खेले  गए तीसर टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा जमा लिया। इस मैच में पीठ में अकड़न की वजह से विराट कोहली नहीं खेले और भारत की कप्तानी रोहित शर्मा ने की। भारत ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए, भारत के लिए धवन ने 47 और रैना ने 43 रन बनाए। 

इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान जेपी डुमिनी ने सबसे अधिक 55 रन की पारी खेली, जबकि क्रिस्चियान जोंकर ने 49 रन बनाए। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट झटके।

रोहित शर्मा ने बनाया कप्तानी का नया रिकॉर्ड, पीछे छूटे कोहली-धोनी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में जीत के साथ रोहित शर्मा ने कप्तानी का एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा पहले चार टी20 इंटरनेशनल जीतने वाले पहले भारतीय और दुनिया के छठे कप्तान बन गए हैं। खास बात ये है कि ये उपलब्धि हासिल करने वाले सभी कप्तान एशियाई हैं। इससे पहले रोहित की कप्तानी में भारत ने पिछले साल दिसंबर में श्रीलंका को तीन टी20 मैचों की सीरीज में 3-0 से जोरदार मात दी थी। 

रोहित से पहले ऐसा करने वाले कप्तानों की लिस्ट में मिस्बाह उल हक, शाहिद अफरीदी, सरफराज अहमद, कुमार संगकारा, लसिथ मलिंगा शामिल हैं। हालांकि इस मैच में बल्ले से रोहित नाकाम रहे और 8 गेंदों में सिर्फ 11 रन की पारी ही खेल सके।  (पढ़ें: INDvSA: तीसरे टी20 में न खेलने के बावजूद विराट कोहली ने रच दिया ये नया इतिहास)

रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में न सिर्फ शानदार कप्तानी की थी बल्कि बल्ले से भी जोरदार प्रदर्शन करते हुए महज 35 गेंदों में शतक जड़ते हुए टी20 इतिहास का संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक भी बनाया था। रोहित के अलावा दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर भी 35 गेंदों में शतक जड़ चुके हैं।  (पढ़ें: Ind Vs SA: कोहली-चहल नहीं, टी20 सीरीज के ये रहे टॉप 5 बैट्समैन और बॉलर)

टॅग्स :रोहित शर्माभारत Vs दक्षिण अफ्रीका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या