भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत आज यानि 1 फरवरी को डरबन से हो रही है। मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 4 बजकर 30 मिनट पर खेला जाना है, लेकिन पहले वनडे पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि बारिश की वजह से मैज रद्द भी हो सकता है।
डरबन में बुधवार को बारिश हुई है और मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को भी बारिश हो सकती है। विभाग के मुताबिक डरबन में अगले दो दिन तक घने बादल छाए रहेंगे और इस दौरान बारिश की भी संभावना है।
प्लेइंग इलेवन पर भी पड़ेगा असर
ज्यादा बारिश के बाद मैच रद्द हो सकता है, लेकिन अगर हल्की बारिश होती है और खेला जाता है तो दोनों टीमों में बदलाव हो सकता है। बारिश के बाद पिच में नमी होगी और दोनों टीमे स्पिन गेंदबाज के साथ उतर सकती है। अगर भारतीय टीम में एक स्पिनर को शामिल किया जाता हैं तो चाइनामैन कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल में चुनाव करना होगा। वहीं मौसम और पिच को देखते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम स्पिनर इमरान ताहिर को खेलने का मौका दे सकती है।