Ind Vs SA: बैटिंग में कोहली तो गेंदबाजी में कुलदीप की धमक, वनडे सीरीज के ये हैं टॉप 5 हीरो

दक्षिण अफ्रीका में विराट कोहली का दमदार प्रदर्शन जारी है। वह मैन ऑफ द सीरीज चुने गए।

By विनीत कुमार | Published: February 17, 2018 4:52 PM

Open in App

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसी की जमीन पर वनडे सीरीज में 5-1 की जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। यह पहली बार है जब भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में कोई सीरीज अपने नाम किया है। सबसे खास बात ये रही कि इस जीत में बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों ने भी बड़ी भूमिका निभाई। खासकर तेज पिच पर स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया। 

विराट कोहली का भी दमदार प्रदर्शन जारी है। वह मैन ऑफ द सीरीज चुने गए। आईए, नजर डालते हैं इस सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और टॉप पांच गेंदबाजों पर... 

Ind Vs SA वनडे सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज

1. विराट कोहली (6 पारियों में 558 रन, शतक- 3 और अर्धशतक-1)2. शिखर धवन (6 पारियों में 323 रन, शतक-1 और अर्धशतक-2)3. रोहित शर्मा (6 पारियों में 170 रन, शतक-1)4. हाशिम अमला (6 पारियों में 154 रन, अर्धशतक-1)5. अजिंक्य रहाणे (6 पारियों में 140 रन, अर्धशतक-1)

Ind Vs SA वनडे सीरीज के टॉप-5 गेंदबाज

1. कुलदीप यादव (6 मैचों में 17 विकेट)2. युजवेंद्र चहल (6 मैचों में 16 विकेट)3. जसप्रीत बुमराह (6 मैचों में 8 विकेट)4. लुंगी एंगिडी (4 मैचों में 8 विकेट)5. कागिसो रबादा (5 मैचों में 5 विकेट)

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाविराट कोहलीकुलदीप यादवक्रिकेट रिकॉर्डयुजवेंद्र चहल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या