मिताली राज के बल्ले का कमाल जारी, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने रचा टी20 क्रिकेट में नया इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 17, 2018 13:51 IST2018-02-17T13:45:35+5:302018-02-17T13:51:16+5:30

India vs South Africa: Mithali Raj creates history during 2nd T20 vs SA | मिताली राज के बल्ले का कमाल जारी, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

मिताली राज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक

कप्तान मिताली राज और स्मृति मंधाना के शानदार अर्धशतकों की बदौलत भारतीय महिला टीम ने शुक्रवार को खेले गए दूसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट हरा दिया। इस शानदार जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज 2-0 से बढ़त बना ली। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 142 रन बनाए जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 20 ओवर में एक विकेट खोकर 144 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। 

भारत के लिए मंधाना ने 57 और मिताली राज ने 76 रन की नाबाद पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में मात देने वाली भारतीय ने पहले टी20 में भी 7 विकेट से जीत हासिल की थी। 76 रन की नाबाद पारी खेलने वाली मिताली राज ने लगातार दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता।

मिताली राज ने रचा नया इतिहास

भारतीय कप्तान मिताली राज ने इस मैच में 76 रन की नाबाद पारी खेली और एक नया इतिहास रच दिया। मिताली राज महिला टी20 इंटरनेशनल में लगातार चार अर्धशतक जड़ने वाली पहली बल्लेबाज बन गईं। मिताली ने अपनी पिछली चार टी20 पारियों में 62, 73, 54 और 76 रन बनाए हैं। इससे पहले पिछले साल खेले गए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के दौरान मिताली लगातार सात अर्धशतक जड़ने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बनी थीं।


दूसरे टी20 में जीत के लिए मिले 143 रन के जवाब में मिताली और मंधाना ने पहले विकेट के लिए 14.2 ओवरों में ही 106 रन जोड़ते हुए जोरदार शुरुआत दिलाई। मंधना 42 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुईं। तो वहीं कप्तान मिताली राज 61 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 76 रन बनाकर नाबाद रहीं।  

Open in app