भारत ने केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 286 रनों पर ऑलआउट करने के बाद पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट खोकर 11 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया की ओर से चेतेश्वर पुजारा 5 रन और रोहित शर्मा बिना खाता खोले क्रीज पर हैं।
टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और शिखर धवन (16 रन) के साथ पारी की शुरुआत करने आए मुरली विजय केवल एक रन बनाकर पांचवें ओवर में वार्नोन फिलेंडर की गेंद पर डीन एल्गर को कैच दे बैठे। इसके बाद अगले ही ओवर में डेल स्टेन ने धवन को अपनी ही गेंद पर कैच कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। कप्तान विराट कोहली भी केवल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से फिलेंडर, स्टेन और मोर्ने मोर्कल को एक-एक सफलता मिली है।
इससे पहले टॉस दक्षिण अफ्रीका ने जीत और बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, मेजबान टीम का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और पूरी टीम 286 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट लेकर मेजबान टीम के बल्लेबाजों को बड़ी पारियां नहीं खेलने दीं और उसे 73.1 ओवरों में पवेलियन में बैठा दिया।
मेजबान टीम के लिए अब्राहम डिविलियर्स ने 65 और फाफ डु प्लेसिस ने 62 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के लिए तीसरे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की। यह साझेदारी तब आई जब भारत ने 12 रनों पर ही मेजबान टीम के तीन विकेट खो दिए थे। क्विंटन डि कॉक ने 43, केशव महाराज ने 35, कागिसो रबादा ने 26 और वार्नोन फिलेंडर ने 23 रनों की पारियां खेलीं, लेकिन कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाया।
भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने चार विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट लिए। मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला।
भुवी के झटके के बाद, डिविलियर्स ने बोला हमला
भुवी की घातक गेंदबाजी से 12 रन के स्कोर पर 3 विकेट गिरने के बाद एबी डिविलियर्स ने जोरदार हाफ सेंचुरी जड़ते हुए दक्षिण अफ्रीका की वापसी कराई। डिविलियर्स ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया और 10 चौकों की मदद से महज 58 गेंदों पर अपनी 41वीं हाफ सेंचुरी जड़ दी। डिविलियर्स को दूसरे छोर से कप्तान डु प्लेसिस का बढ़िया साथ मिला जो 67 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 37 रन बनाकर नाबाद हैं।
पहले ही ओवर में भुवनेश्वर ने दिया झटका
भुवनेश्वर ने पहले ही ओवर में डीन एल्गर को और फिर तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर एडेन मार्कराम को पवेलियन भेजा। अमला पांचवें ओवर में तीन रन बनाकर विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा को कैच दे बैठे।
दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, बुमराह ने किया डेब्यू
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि इस मैच में टेम्बा बावुमा टीम के साथ मैदान पर नहीं उतर पाएंगे। इसके साथ ही इस मैच से भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट प्रारूप में पदार्पण कर रहे हैं।
भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका में पिछले 26 साल से सफलता नहीं मिली है। अब तक अफ्रीकी धरती पर खेले अपने 17 टेस्ट में भारत ने 2 ही मैच जीते हैं, जबकि 8 में उसे हार मिली है, बाकी के 4 मैच ड्रॉ रहे हैं।
परेशानी में डाल सकते हैं दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज
टेस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज दक्षिण अफ्रीका अपने घर में हर लिहाज से हावी है, लेकिन वो जानती है कि भारतीय टीम बेहद मजबूत मानसिकता और बेहतरीन संतुलन के साथ उसे चुनौती देने आई है। मेजबानों की बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स, फाफ डु प्लेसिस, हाशिम अमला के इर्द गिर्द है। क्विंटन डी कॉक भी उसके लिए अहम योगदान दे सकते हैं। गेंदबाजी में वह डेल स्टेन, क्रिस मौरिस की वापसी से मजबूत हुई है। इन दोनों के अलावा उसके पास वार्नोन फिलेंडर, कागिसो रबाडा जैसे घातक गेंदबाज हैं जो भारत को परेशानी में डाल सकते हैं।
केपटाउन में भारत-दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीकी के खिलाफ केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों को अच्छी शुरुआत मिली है। भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही दक्षिण अफ्रीकी ओपनर डीन एल्गर को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। फिलहाल दक्षिण अफ्रीका ने दो ओवर में एक विकेट खोकर तीन रन बनाए हैं।
पहला टेस्ट मैच खेल रही है। दोनों टीमों ने इससे पहले इस ग्राउंड पर 4 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 2 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं और भारत को एक भी मैच में जीत नसीब नहीं हुई है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार।
दक्षिण अफ्रीका : एडिन मार्कराम, डीन एल्गर, हाशिम अमला, अब्राहम डिविलियर्स, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, वार्नोन फिलेंडर, केशव महाराज, डेल स्टेन, कागिसो रबादा और मोर्ने मोर्कल।