भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच पर भी Coronavirus का कहर, खाली स्टेडियम में हो सकते हैं सीरीज के आखिरी दो मैच

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच धर्मशाला में खेला गया पहला वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हो गया, जहां कम दर्शक पहुंचे थे।

By भाषा | Updated: March 12, 2020 18:02 IST2020-03-12T18:02:12+5:302020-03-12T18:02:12+5:30

India vs South Africa last 2 ODI can be held in the empty stadium | भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच पर भी Coronavirus का कहर, खाली स्टेडियम में हो सकते हैं सीरीज के आखिरी दो मैच

बीसीसीआई को खेल मंत्रालय का परामर्श मिला है। (फोटो क्रेडिट- लोकमत कोलाज)

Highlightsभारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैच लखनऊ में मैच 15 मार्च को, जबकि कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाना है।कोरोना वायरस महामारी के कारण दोनों वनडे मैच खाली स्टेडियम में खेले जा सकते हैं।

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ और कोलकाता में होने वाले आखिरी दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच कोरोना वायरस महामारी के कारण खाली स्टेडियम में खेले जा सकते हैं। लखनऊ में मैच 15 मार्च को, जबकि कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाना है।

खेल मंत्रालय ने परामर्श जारी करके कहा है कि अगर किसी खेल प्रतियोगिता को स्थगित नहीं किया जा सकता है तो फिर भारी संख्या में दर्शकों के बिना इनका आयोजन किया जाना चाहिए। बीसीसीआई सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘बीसीसीआई को खेल मंत्रालय का परामर्श मिला है। अगर हमें भीड़ जुटाने से बचने की सलाह दी जाती है तो हमें उसका पालन करना होगा।’’

बता दें कि इससे पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच धर्मशाला में खेला गया पहला वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। धर्मशाला में लगातार बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो पाया और अंत में अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला किया।

Open in app