IND vs SA: जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट सीरीज से बाहर होने पर दी प्रतिक्रिया, ट्विटर पर दिया बयान

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होने पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है,

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 25, 2019 12:55 PM2019-09-25T12:55:54+5:302019-09-25T12:57:26+5:30

India vs South Africa: Jasprit Bumrah reacts after being ruled out of Test Series | IND vs SA: जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट सीरीज से बाहर होने पर दी प्रतिक्रिया, ट्विटर पर दिया बयान

जसप्रीत बुमराह ने दी टेस्ट सीरीज से बाहर होने पर प्रतिक्रिया

googleNewsNext
Highlightsजसप्रीत बुमराह स्ट्रेस फैक्टर की वजह से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहरदक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज के लिए बुमराह की जगह उमेश यादव शामिल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहली बार इस पर प्रतिक्रिया दी है। 

बुमराह मंगलवार को कमर के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए। उनकी जगह 25 वर्षीय तेज गेंदबाज उमेश यादव को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

बुमराह ने दी टेस्ट सीरीज से बाहर होने पर प्रतिक्रिया

बुमराह ने इस सीरीज से बाहर होने पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, 'चोटें खेल का हिस्सा हैं। शुभकामना संदेशों के लिए आपका शुक्रिया। मेरा सिर ऊंचा है और मैं निराशा से ज्यादा जोरदार वापसी पर नजरें जमाए हूं।'  

दुनिया के नंबर तीन टेस्ट गेंदबाज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने सात विकेट झटके थे।

बुमराह तीनों फॉर्मेट्स में भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं। वह वनडे फॉर्मेट में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज हैं। वह जुलाई में खत्म हुए आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान टीम का हिस्सा थे।
 
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराई और अब 2 अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। 

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव , इशांत शर्मा, और शुभमन गिल।

दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट टीम: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), टेम्बा बावुमा (उपकप्तान), थ्युनिस डी ब्रुइन, क्विंटन डी कॉक, डीन एल्गर, जुबैर हमजा, केशव महाराज, आइडेन मार्कराम, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एंगिडी, एनरिच नोर्त्जे, डेन पीड्ट, कगिसो रबादा और हेनरिक क्लासेन। 

Open in app