IND vs SA: जोहांसबर्ग का ये खास 'रिकॉर्ड' तीसरे टेस्ट में दिलाएगा टीम इंडिया को जीत!

जोहांसबर्ग टेस्ट में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप से बचने उतरेगी

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 23, 2018 11:01 IST2018-01-23T10:58:15+5:302018-01-23T11:01:25+5:30

India vs South Africa: India can take inspiration from this record of Wanderers Johannesburg | IND vs SA: जोहांसबर्ग का ये खास 'रिकॉर्ड' तीसरे टेस्ट में दिलाएगा टीम इंडिया को जीत!

भारत vs दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 0-2 से गंवा चुकी टीम इंडिया के लिए 24 जनवरी से जोहांबर्ग में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए भी राहत भरी खबर नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जोहांसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में टीम इंडिया को उछाल भरी विकेट मिलने जा रही है। जिससे तीसरे और आखिरी टेस्ट में भी उनकी हार आसान नहीं होने जा रही है। गेंदबाजों की मददगार होने की वजह से भले ही क्लीन स्वीप से बचने के लिए टीम इंडिया को कड़ा संघर्ष करना होगा। लेकिन जोहांसबर्ग से जुड़ा खास रिकॉर्ड इस टेस्ट में टीम इंडिया और विराट कोहली के लिए बड़ी उम्मीद जगाता है। 

जोहांसबर्ग में अब तक एक भी टेस्ट नहीं हारा है भारत

दरअसल टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका की धरती पर 1992 से अब तक जोहांसबर्ग में कोई टेस्ट मैच हारी ही नहीं है। साथ ही भारत ने दक्षिण अफ्रीका की धरती पर अपना पहला टेस्ट भी जोहांसबर्ग में जीता था। भारत ने अब तक दक्षिण अफ्रीका में 19 टेस्ट मैचों में सिर्फ दो जीत हासिल की है, एक जोहांसबर्ग और दूसरी डरबन में। 

दक्षिण अफ्रीका की धरती पर भारत ने पहला टेस्ट जोहांसबर्ग में जीता था

भारत ने अब तक जोहांसबर्ग में जो 4 टेस्ट खेले हैं उनमें से तीन ड्रॉ रहे हैं और एक में उसे जीत मिली है। टीम इंडिया ने ये एकमात्र टेस्ट 2006 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में जोहांसबर्ग की गेंदबाजों की मददगार विकेट पर जीता था। भारत ने उस टेस्ट में श्रीसंत की घातक गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 84 रन पर समेटते हुए ये मैच 123 रन के बड़े अंतर से जीता था। ये भारत की दक्षिण अफ्रीका की धरती पर पहली टेस्ट जीत भी थी।

इसके अलावा जोहांसबर्ग में खुद कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड भी यादगार रहा है। यहां  2013-14 में खेले गए ड्रॉ टेस्ट मैच में कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 119 और 96 रन का स्कोर बनाते हुए मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था। कोहली के अलावा उस टेस्ट में मौजूद चेतेश्वर पुजारा ने भी दूसरी पारी में 153 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। 

Open in app