'लेडी सहवाग' हरमनप्रीत कौर ने अपने 100वें वनडे में बचाई टीम की लाज, कप्तान मिताली राज ने भी दिया बखूबी साथ

India Women vs South Africa Women, 1st ODI: अपना 100वां वनडे खेल रही हरमनप्रीत कौर ने भारतीय टीम को एक फाइटिंग टोटल तक पहुंचाने का काम किया।

By अमित कुमार | Published: March 7, 2021 02:42 PM2021-03-07T14:42:41+5:302021-03-07T14:43:30+5:30

India vs South Africa Harmanpreet Kaur Becomes Fifth Indian Woman To Reach Landmark Of 100 ODIs | 'लेडी सहवाग' हरमनप्रीत कौर ने अपने 100वें वनडे में बचाई टीम की लाज, कप्तान मिताली राज ने भी दिया बखूबी साथ

हरमनप्रीत कौर। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

googleNewsNext
Highlightsहरमनप्रीत कौर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने बहुमूल्य 41 रनों की पारी खेली। हरमनप्रीत कौर के अलावा कप्तान मिताली राज ने भी टीम के लिए कुछ रन बटोरे।

INDW vs RSAW, 1st ODI, South Africa Women tour of india, 2021: भारतीय महिला टीम में लेडी सहवाग के नाम से मशहूर हरमनप्रीत कौर ने टीम के लिए बेहद उपयोगी पारी खेली। हरमनप्रीत कौर की सूझबूझ भरी पारी के दम पर टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय टॉप ऑर्डर जल्दी आउट हो गए थे। 

लगातार विकेट गिरने के कारण भारतीय टीम किसी भी समय लय हासिल नहीं कर पायी और नौ विकेट पर 177 रन ही बना पायी। भारत का यह पिछले 12 महीनों में पहला मैच था जिसमें उसकी दो अनुभवी खिलाड़ी ही कुछ प्रभाव छोड़ पायी। भारत ने स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (20 गेंदों पर 14 रन) सहित तीन विकेट 40 रन के अंदर गंवा दिये जिसके बाद मिताली (85 गेंदों पर 50) और हरमनप्रीत (41 गेंदों पर 40) ने पारी का संवारने की कोशिश की। 

अपना 100वां वनडे खेल रही हरमनप्रीत ने आक्रामक रवैया अपनाया तथा कुछ अच्छे शॉट खेले। उनकी पारी हालांकि लंबी नहीं खिची। उन्होंने लॉग ऑफ पर कैच देने से पहले छह चौके लगाये। मिताली को क्रीज पर पांव जमाने में थोड़ा समय लगा लेकिन उन्होंने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने बाद में दीप्ति शर्मा (46 गेंदों पर 26) के साथ पांचवें विकेट के लिये 52 रन की साझेदारी की। 

मिताली के फुलटॉस पर आउट होने के बाद भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी। भारत का स्कोर एक समय चार विकेट पर 154 रन था जो जल्द ही आठ विकेट पर 160 रन हो गया। भारतीय कप्तान की पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल है। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने 10 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिये। स्पिनर नोनकुललेको मलाबा ने 41 रन देकर दो विकेट हासिल किये। दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया था।

Open in app