IND vs SA: रांची टेस्ट से बाहर हुए केशव महाराज, जानिए किसे मिली टीम में जगह

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की विज्ञप्ति के अनुसार महाराज दूसरे मैच के दूसरे दिन क्षेत्ररक्षण करते समय चोटिल हो गये थे और उनके दायें कंधे में चोट लगी है।

By भाषा | Published: October 14, 2019 3:48 PM

Open in App

बायें हाथ के स्पिनर जॉर्ज लिंडे को चोटिल केशव महाराज की जगह भारत के खिलाफ शनिवार से रांची में शुरू होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिये दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल किया गया है। केशव महाराज दूसरे मैच के दूसरे दिन क्षेत्ररक्षण करते समय चोटिल हो गये थे और उनके दायें कंधे में चोट लगी है।

एमआरआई परीक्षण से पता चला कि वह अंतिम मैच के लिये फिट नहीं हो पाएंगे। टीम के चिकित्सक रामजी हशेंद्र ने कहा, ‘‘एमआरआई स्कैन से पता चला कि केशव के दायें कंधे में चोट लगी है और उन्हें पट्टी बांधकर बल्लेबाजी करनी पड़ी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनका रविवार सुबह फिर से परीक्षण किया गया और वह भी सहज महसूस नहीं कर रहे हैं। इसके बाद चिकित्सा दल को लगा कि वह अगले मैच तक फिट नहीं हो पाएंगे। उन्हें वापसी करने में दो से तीन सप्ताह का समय लग सकता है।’’

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाकेशव महाराजभारतीय क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमभारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या