साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में 0-1 से पीछे चल रही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा टीम से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह टीम में दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया है।
बता दें कि रिद्धिमान साहा को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में चोट के कारण आराम दिया गया था। टॉस के बाद कप्तान विराट कोहली ने बताया था कि 'रिद्धिमान साहा को हैमस्ट्रिंग में हलका दर्द है और इसी वजह से वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। हम पांच दिन तक उनकी उपलब्धता की रिस्क नहीं उठा सकते।'
साहा ने पहले मैच में तोड़ा था धोनी का रिकॉर्ड
केपटाउन मे खेले गए भारत और दक्षिण अफ्रीका के दूसरे मैच में रिद्धिमान साहा ने धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा था। केपटाउन में पहले टेस्ट के चौथे दिन भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर मोर्ने मोर्कल का कैच पकड़ने के साथ ही रिद्धिमान साहा ने एक मैच में सबसे ज्यादा कैच लेने के महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ा था।
रिद्धिमान साहा का इस टेस्ट मैच में 10वां कैच था। इस तरह साहा विकेट के पीछे (एक टेस्ट में) सबसे सफल भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। धोनी ने मेलबर्न में 26 दिसम्बर, 2014 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में 8 कैच पकड़े थे। वैसे, नयन मोंगिया भी एक टेस्ट मैच में 8 कैच लपकने का कारनामा दो बार कर चुके हैं।
दूसरे टेस्ट में रिद्धिमान साहा की जगह पार्थिव को जगह
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में रिद्धिमान साहा की जगह पार्थिव पटेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। बता दें कि साहा का पहले टेस्ट में बल्ले से प्रदर्शन फीका रहा था। उन्होंने केपटाउन टेस्ट में 0 और 8 रन बनाए थे।