शिखर धवन ने खोला राज, 'इस बल्लेबाज' को जीवनदान देने की वजह से हारी टीम इंडिया

शिखर धवन ने चौथे वनडे में अपना 13वां वनडे शतक जड़ते हुए 109 रन की शानदार पारी खेली

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 11, 2018 15:10 IST2018-02-11T15:08:34+5:302018-02-11T15:10:33+5:30

India vs South Africa: David Miller twin lifelines Cost us Game, says Shikhar Dhawan | शिखर धवन ने खोला राज, 'इस बल्लेबाज' को जीवनदान देने की वजह से हारी टीम इंडिया

शिखर धवन

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे में टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन ने अपने करियर का 13वां शतक जड़ा। धवन के शतक के बावजूद टीम इंडिया को इस मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। धवन ने अपने 100वें वनडे में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने और उन्होंने 109 रन की शानदार पारी खेली। लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया को मिली 5 विकेट से सीरीज की पहली हार की वजह का खुलासा धवन ने किया है।

धवन ने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर का कैच छोड़ना टीम इंडिया को भारी पड़ा। पारी के 18वें ओवर में जब मिलर 6 रन के स्कोर पर थे तो चहल की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने उनका कैच छोड़ दिया था। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर चहल ने मिलर को बोल्ड कर दिया लेकिन वह गेंद नो बॉल निकली। एक ही ओवर में मिले दो जीवनदानों के बाद मिलर ने 28 गेंदों में 39 रन की पारी खेली और हेनरिक क्लासेन (43*) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 72 रन जोड़ते हुए दक्षिण अफ्रीका को जीत दिला दी। 

मैच के बाद धवन ने हार की वजह के बारे में कहा, 'मुख्य कारण, ड्रॉप कैच और नो बॉल पर विकेट था। उसके बाद से रुख बदल गया। नहीं तो हम बहुत अच्छी स्थिति में थे। जब गेंद गीली हो जाती है तो अंतर आता है, यही वजह है।'

धवन ने 105 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 109 रन की पारी खेलते हुए अपना 13वां वनडे शतक जमाया। धवन ने कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 158 रन की साझेदारी की, जिसकी बदौलत भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 289 रन का स्कोर खड़ा किया।

Open in app