भारत खिलाफ सेंचुरियन में दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 269 रन बना लिए हैं। फाफ डु प्लेसिस 24 रन और केशव महाराज 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दिन के खेल के आखिर क्षणों में दक्षिण अफ्रीका को तीन बड़े झटके जल्दी-जल्दी लगे।
हार्दिक पंड्या ने पहले 81वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अपने ही ओवर में हाशिन अमला (82 रन) को पवेलियन भेजा। इसके ठीक बाद अगले ही ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने भी क्विंटन डि कॉक को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी। इसके बाद वर्नोन फिलैंडर भी पंड्या के ओवर में रन आउट हुए। अमला ने 153 गेंदों की पारी में 14 चौके लगाए।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका एबी डिविलियर्स (20) के रूप में लगा। इशांत शर्मा ने डिविलियर्स का विकेट लिया। डिविलियर्स और अमला के बीच तीसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी हुई।
बहरहाल, भारत के लिए लंच के बाद का सत्र राहत वाला रहा। इस सेशन में टीम इंडिया को दो सफलताएं मिली। दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका ऐडेन मार्कराम (94) के रूप में लगा। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने पार्थिव पटेल के हाथों कैच कराया। ऐडेन ने 150 गेंदों की पारी में 15 चौके लगाए। अश्विन की यह दूसरी सफलता है।
बहरहाल, दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए डीन एल्गर (31) और मार्कराम ने 85 रन जोड़े। लंच के बाद भारत को पहली सफलता मिली। रविचंद्रन अश्विन ने डीन एल्गर (31 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। एल्गर ने 83 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके लगाए।
टीम इंडिया ने लंच से पहले तक पांच गेंदबाजों को इस्तेमाल किया लेकिन किसी को सफलता नहीं मिल सकी थी। बहरहाल, भुवनेश्वर की जगह टीम में वापसी करने वाले इशांत शर्मा भी खास प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं।
केपटाउन में पहला टेस्ट हारने के बाद सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही टीम इंडिया की कोशिश इस टेस्ट में वापसी की है। भारत को पहले टेस्ट में 72 रनों की हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम अगर दूसरे टेस्ट में हारती है तो उसे सीरीज गंवाना पड़ेगा।
भारतीय टीम में किए गए तीन बदलाव
टीम इंडिया ने इस बार अपने मैच में तीन बदलाव किए हैं। चोटिल रिद्धिमान साहा की जगह पार्थिव पटेल, शिखर धवन की जगह लोकेश राहुल और भुवनेश्वर कुमार की जगह इशांत शर्मा को टीम में लिया गया है। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम में एक बदलाव हुआ है। चोटिल तेज गेंदबाज डेल स्टेन की जगह लुंगी एनगीदी को जगह मिली है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या।
दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर, ऐडेन मार्कराम, हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), वर्नोन फिलैंडर, केशव महाराजा, कगीसो रबादा, लुंगी एनगीदी, मोर्ने मोर्कल।