IND vs SA: अजिंक्य रहाणे ने खेली शानदार पारी, सोशल मीडिया पर लगी तारीफ की झड़ी!

अजिंक्य रहाणे ने जोहांसबर्ग टेस्ट के मुश्किल विकेट पर खेली 48 रन की शानदार पारी

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 26, 2018 21:06 IST2018-01-26T21:03:10+5:302018-01-26T21:06:00+5:30

India vs South Africa: Ajinkya Rahane Played brilliant knock, social media praises it | IND vs SA: अजिंक्य रहाणे ने खेली शानदार पारी, सोशल मीडिया पर लगी तारीफ की झड़ी!

अजिंक्य रहाणे

पहले दो टेस्ट में टीम में नहीं शामिल किए गए अजिंक्य रहाणे ने तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार बैटिंग की। रहाणे ने एक तरफ से गिरते विकेटों के बीच वांडरर्स की मुश्किल विकेट पर 48 रन बनाते हुए दूसरी पारी में भारत का स्कोर 247 तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। रहाणे दूसरी पारी में भारत के टॉप स्कोरर रहे। 

वांडरर्स की जिस मुश्किल विकेट पर बाकी के बल्लेबाजों के लिए रुकना मुश्किल हो रहा था, उसी पर रहाणे ने बेखौफ अंदाज में 68 गेदों में 6 चौकों की मदद से 48 रन की लाजवाब पारी खेली। रहाणे की ये पारी ऐसे समय में आई जब भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका पर बढ़त लेने के लिए संघर्ष कर रहा था और कप्तान कोहली 41 रन बनाकर आउट हो चुके थे। रहाणे ने पहले तो कोहली के साथ पांचवें विकेट के लिए 34 रन जोड़े और फिर सातवें विकेट के लिए भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर 51 रन की यादगार साझेदारी की। 

रहाणे ने अपनी इस पारी से फैंस को अपना मुरीद बना लिया और क्रिकेट विशेषज्ञों से लेकर आम फैंस तक सभी ने रहाणे की जमकर तारीफ की। वीरेंद्र सहवाग ने रहाणे की इस पारी को दबंग पारी करार दिया तो वहीं वीवीएस लक्ष्मण ने इसे साहसिक पारी करार दिया। आइए देखें लोगों ने रहाणे की इस शानदार पारी पर कैसे-कैसे कमेंट किए।







भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 187 रन बनाए, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 184 रन बनाते हुए 7 रन की बढ़त ली। भारत ने दूसरी पारी में 247 रन बनाते हुए दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 241 रन का टारगेट दिया। भारत के लिए दूसरी पारी में रहाणे के 48 रन के अलावा विराट कोहली ने 41, भुवनेश्वर ने 33 और मोहम्मद शमी ने 27 रन की पारी खेली।

Open in app