Ind Vs SA, 6th ODI: सीरीज का आखिरी मैच आज, प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं ये बदलाव

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आखिरी वनडे में सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर आमने-सामने होंगी।

By सुमित राय | Published: February 16, 2018 10:32 AM2018-02-16T10:32:51+5:302018-02-16T10:34:27+5:30

India vs South Africa, 6th ODI Match preview: Virat Kohli and Co eye 5-1 thrashing | Ind Vs SA, 6th ODI: सीरीज का आखिरी मैच आज, प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं ये बदलाव

Ind Vs SA, 6th ODI: सीरीज का आखिरी मैच आज, प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं ये बदलाव

googleNewsNext

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में ऐतिहासिक बढ़त बनाने के बाद भारतीय टीम सेंचुरियन में आज आखिरी वनडे मैच खेलेगी। टीम इंडिया इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज को 5-1 से खत्म करना चाहेगी, तो वहीं मेजबान टीम अंतिम मैच में जीत दर्ज कर सीरीज को जीत के खत्म करना चाहेगी। बता दें कि भारतीय टीम 6 मैचों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर चुकी है।

टीम इंडिया के लिए लकी रहा है यह ग्राउंड

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आखिरी वनडे में सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर आमने-सामने होंगी। इससे पहले दोनों टीमें इसी ग्राउंड पर दूसरे वनडे में भिड़ चुकी हैं, जिसमें टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से मात दी थी। यह ग्राउंड टीम इंडिया के लिए लकी रहा है और यहां 5 मैच जीते हैं। यह अफ्रीका के किसी भी ग्राउंड पर भारत की सबसे ज्यादा जीत हैं।

टीम इंडिया में हो सकते हैं बदलाव

टीम इंडिया को वनडे सीरीज के बाद टी-20 सीरीज भी खेलनी है। भारतीय टीम वनडे सीरीज अपने नाम कर चुकी है ऐसे में कप्तान विराट कोहली प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं। अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पांड्या और महेंद्र सिंह धोनी अभी तक सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। सीरीज जीत जाने के बाद भारतीय कप्तान कोहली इस मैच में कुछ बदलाव कर सकते हैं और बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में उतार सकते हैं। ऐसे में दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, केदार जाधव को आखिरी मैच में खेलने का मौका मिल सकता है।

10 हजारी क्लब में शामिल हो सकते हैं धोनी

टीम इंडिया के विकेटकीपर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अगर इस मैच में 33 रन बनाकर वनडे करियर में 10 हजार रन पूरे कर सकते हैं। धोनी के नाम अभी तक खेले 317 वनडे मैचों में 9967 रन दर्ज है। धोनी से पहले यह कारनामा 11 बल्लेबाज कर चुके हैं, जिनमें भारत के तीन खिलाड़ी हैं। वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने अपने 24 साल के करियर में खेले 463 वनडे मैचों में 18426 रन बनाए थे।

रहाणे भी पूरे कर सकते हैं 3 हजार रन

महेंद्र सिंह धोनी के अलावा टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के पास एक उपलब्धि हासिल करने का मौका है। रहाणे इस मैच में 72 रन बनाकर वनडे क्रिकेट में तीन हजार रन पूरा कर सकते हैं। रहाणे के नाम अब तक खेले 89 मैचों में 2928 रन बनाए हैं। रहाणे ने अपने वनडे करियर में 3 शतक और 24 अर्धशतक लगाया है। वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 111 है।

कोहली कर लेंगें एबी डिविलियर्स की बराबरी

चौथे वनडे में अगर कोहली शतक लगा लेते हैं तो कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स की बराबरी कर लेंगे। अभी कोहली के नाम 12 शतक है जबकि उनसे आगे डिविलियर्स हैं, जिन्होंने 13 शतक लगाए हैं। बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम है, जिन्होंने कुल 22 शतक लगाए हैं। विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक लगाकर गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा था। भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए गांगुली ने वनडे मैचों में 11 शतक लगाए थे।

दोनों टीमें :
भारत :
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दूल ठाकुर।

दक्षिण अफ्रीका : एडिन मार्करम (कप्तान), हाशिम अमला, अब्राहम डिविलियर्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ज्यां पॉल ड्यूमिनी, फरहान बेहरदीन, इमरान ताहिर, हेइनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मौरिस, लुंगी नगिडी, आंदिले फेहुलकवायो, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, ख्या जोंडो।

Open in app