IND vs SA: तीसरे टेस्ट में भारत का स्कोर 1 विकेट पर 49 रन, मिली 42 रनों की बढ़त

भारत को केपटाउन और सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 25, 2018 21:30 IST2018-01-25T13:27:00+5:302018-01-25T21:30:48+5:30

India vs South Africa 3rd test live score and updates | IND vs SA: तीसरे टेस्ट में भारत का स्कोर 1 विकेट पर 49 रन, मिली 42 रनों की बढ़त

IND vs SA: तीसरे टेस्ट में भारत का स्कोर 1 विकेट पर 49 रन, मिली 42 रनों की बढ़त

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वंडर्स स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए थे। खेल खत्म होने पर मुरली विजय 13 रन और केएल राहुल 16 रन बनाकर नाबाद लौटे। इससे पहले ओपनिंग करने आए पार्थिव पटेल 16 रन बनाकर फिलेंडर की गेंद पर आउट हो गए थे।

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 187 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 194 बनाए थे। इस आधार पर दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 7 रनों की बढ़त मिली थी।

दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए दक्षिण अफ्रीका के तीन बल्लेबाज

भारत की तरह ही मेजबान टीम के सिर्फ तीन बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को छू सके। दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 61 रन हाशिम अमला ने बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 121 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए। उनके अलावा वर्नोन फिलेंडर ने 35 रनों का पारी खेली। वहीं नाइटवॉचमैन कागिसो रबादा ने 30 रन बनाए। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार को तीन सफलताएं मिलीं। ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को एक-एक विकेट मिला। 

पहली पारी में 187 रनों पर ऑल आउट हो गई थी टीम इंडिया

इससे पहले, मैच के पहले दिन भारतीय टीम 187 रनों पर ढेर हो गई थी। वंडर्स की तेज और उछाल भरी पिच पर अफ्रीकी गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया और सिर्फ तीन बल्लेबाजों को ही दहाई के आंकड़े तक पहुंचने दिया।

कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा ने बेहद धीमी लेकिन सूझबूझ भरी पारी खेलते हुए 179 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 50 रन बनाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की। यह साझेदारी तब आई जब भारत ने 13 रनों पर ही अपने दो विकेट खो दिए थे।

अंत में भुवनेश्वर ने बहुमूल्य 30 रनों की पारी खेल भारत को 187 के कुल स्कोर तक पहुंचाया था। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से राबादा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वर्नोन फिलेंडर, मोर्ने मोर्केल, और अंदिले फेहुलकवायो को दो-दो सफलताएं मिलीं। लुंगी नगिडी को एक विकेट मिला।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, पार्थिव पटेल, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर, ऐडेन मार्कराम, हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वर्नोन फिलेंडर, एंडिले फेहलुकवायो, कागिसो रबादा, मोर्ने मोर्कल, लुंगी एंगिडी।

Open in app