IND vs SA, 3rd Test: विराट कोहली बने इस मामले में नंबर-1 कप्तान, धोनी-अजहरुद्दीन को छोड़ दिया पीछे

IND vs SA, 3rd Test: टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 497 रनों पर घोषित कर दी थी। इस लिहाज से भारत के पास 335 रनों की बढ़त है। भारत ने मेजबान टीम को फॉलोऑन दिया है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 21, 2019 02:39 PM2019-10-21T14:39:28+5:302019-10-21T14:39:28+5:30

India vs South Africa, 3rd Test: Enforcing follow-on most times among Indian captains | IND vs SA, 3rd Test: विराट कोहली बने इस मामले में नंबर-1 कप्तान, धोनी-अजहरुद्दीन को छोड़ दिया पीछे

IND vs SA, 3rd Test: विराट कोहली बने इस मामले में नंबर-1 कप्तान, धोनी-अजहरुद्दीन को छोड़ दिया पीछे

googleNewsNext

भारत ने झारखंड क्रिकेट स्टेडियम (जेएससीए) स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 56.2 ओवरों में 162 रनों पर ढेर कर दिया। इसी के साथ विराट कोहली विपक्षी टीम को सबसे ज्यादा बार फॉलोऑन देने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं।

सबसे ज्यादा बार फॉलोऑन देने वाले भारतीय कप्तान:
8 विराट कोहली
7 मोहम्मद अजहरुद्दीन
5 महेंद्र सिंह धोनी
4 सौरव गांगुली

टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 497 रनों पर घोषित कर दी थी। इस लिहाज से भारत के पास 335 रनों की बढ़त है। भारत ने मेजबान टीम को फॉलोऑन दिया है।

दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर नौ रनों के साथ की थी। उसके अधिकतर बल्लेबाज संघर्ष करते रहे। जुबेर हमजा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 62 रन बनाए। उन्होंने टेम्बा बावुमा (32) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की।

इस साझेदारी के अलावा जॉर्ज लिंडा (37) और एनरिक नोर्टजे (4) आठवें विकेट के लिए 32 रन जोड़े जो इस पारी में दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। तीन बल्लेबाजों के अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। भारत के लिए उमेश यादव ने तीन विकेट लिए। मोहम्मद शमी, शहबाज नदीम, रवींद्र जडेजा के हिस्से दो-दो सफलताएं आईं।

Open in app