जोहांसबर्ग में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने भारत से जीत के लिए मिले 241 रन के टारगेट के जवाब में 1 विकेट खोकर 17 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए अभी 224 रन की और जरूरत है। दिन का खेल खत्म होने तक डीन एल्गर 11 और हाशिम अमला 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दक्षिण अफ्रीका का एकमात्र विकेट ऐडेन मार्कराम के रूप में गिरा जो 4 रन बनाकर शमी का शिकार बने। इससे पहले टी के बाद भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 247 रन पर ऑल आउट हो गई।
भारतीय टीम ने दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 247 रन बनाए और जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका के सामने 241 रन का लक्ष्य रखा। तीसरे दिन आखिरी सत्र में भारतीय टीम 247 रन पर सिमट गई। भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ने सबसे अधिक 48 और, कप्तान विराट कोहली ने 41, भुवनेश्वर कुमार ने 33 और मोहम्मद शमी ने 27 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में फिलैंडर, रबादा और मोर्कल ने 3-3 विकेट और लुंगी ने 1 विकेट लिया। भारत की पहली पारी के 187 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 194 रन बनाते हुए पहली पारी में 7 रन की बढ़त ली थी।
कप्तान कोहली 41 रन बनाकर हुए बोल्ड
कप्तान विराट कोहली 79 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 41 रन बनाकर लंच के बाद रबादा की गेंद पर बोल्ड हुए। कोहली ने आउट होने से पहले विजय के साथ चौथे विकेट के लिए 43 रन और रहाणे के साथ पांचवें विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी की।
तीसरे दिन भारत ने अब तक जो पांच विकेट खोए हैं, उनमें हार्दिक पंड्या (4), कोहली (41) मुरली विजय (25), पुजारा (1), और केएल राहुल (16) शामिल हैं। भारत के पहली पारी के 187 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 194 रन पर ऑल आउट हो गई थी।
तीसरे दिन सस्ते में आउट हुए पुजारा, राहुल-विजय
तीसरे दिन भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और दिन के दूसरे ही ओवर में फिलैंडर ने केएल राहुल को डु प्लेसिस के हाथों कैच आउट कराते हुए भारत को दूसरा झटका दिया। केएल राहुल ने 16 रन बनाकर आउट हुए। महज 6 रन बाद ही मोर्कल ने पुजारा को आउट करते हुए भारत को तीसरा झटका दिया। पुजारा सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। लंच से ठीक पहले मुरली विजय 25 रन बनाकर रबादा की गेंद पर बोल्ड हो गए।
इससे पहले भारत ने मैच के दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट पर 49 रन बनाते हुए दक्षिण अफ्रीका पर 42 रन की बढ़त बना ली। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय मुरली विजय 13 और केएल राहुल 16 रन बनाकर क्रीज पर थे। पार्थिव पटेल 13 रन बनाकर आउट हुए।
बुमराह ने झटके विकेट, दक्षिण अफ्रीका 194 पर लुढ़का
पहली पारी में भारत ने 187 रन बनाए जिसके जवाब में उसने दक्षिण अफ्रीका को बुमराह (54/5) की घातक गेंदबाजी की बदौलत 194 रन पर समेट दिया। अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को पहली पारी में सिर्फ 7 रन की बढ़त लेने दी। दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 1 विकेट पर 6 रन से आगे खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को 194 रन पर ऑल आउट कर दिया।
दक्षिण अफ्रीका के लिए हाशिम अमला ने सबसे अधिक 61 रन बनाए लेकिन उनके अलावा और कोई बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक टिक नहीं सका। भारत के लिए बुमराह ने 5 और भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट झटकते हुए दक्षिण अफ्रीकी बैटिंग की कमर तोड़ दी।
187 रन पर सिमट गई थी भारतीय टीम
भारतीय टीम अपनी पहली पारी में मैच के पहले ही दिन 187 रन पर ऑल आउट हो गई थी। भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 54, चेतेश्वर पुजारा ने 50 और भुवनेश्वर कुमार ने 30 रन बनाए। भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज पहले ही 0-2 से गंवा चुकी है।