Ind Vs SA 3rd T20: गावस्कर की सलाह, तीसरे टी20 में चहल की जगह अक्षर पटेल को मिले जगह

सेंचुरियन में हार के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। केपटाउन में तीसरा और आखिरी टी20 खेला जाना है।

By विनीत कुमार | Published: February 24, 2018 02:19 PM2018-02-24T14:19:51+5:302018-02-24T14:19:51+5:30

india vs south africa 3rd t20 sunil gavaskar says axar patel should play in place of yuzvendra chahal | Ind Vs SA 3rd T20: गावस्कर की सलाह, तीसरे टी20 में चहल की जगह अक्षर पटेल को मिले जगह

भारत Vs दक्षिण अफ्रीका तीसरा टी20

googleNewsNext
Highlightsकेपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाना है तीसरा और आखिरी टी20दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चहल दूसरे टी20 में काफी महंगे साबित हुएगावस्कर की सलाह, तीसरे टी20 में चहल की चगह अक्षर पटेल को मिले जगह

सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टी20 में भारत की हार के बाद पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने केपटाउन टी20 में युजवेंद्र चहल की जगह अक्षर पटेल को मौका देने की वकालत की है। चहल सेंचुरियन टी20 में काफी महंगे साबित हुए थे। चहल ने 4 ओवरों में 64 रन लुटाए थे और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला था। यही नहीं, भारत को इस मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने केवल 18.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। 

गावस्कर ने 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के लिए लिखे लेख में कहा, 'भारतीय टीम अगर न्यूलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ता है तो यह दौरा उसको लिए सफल कहा जाएगा। दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में दूसरे मैच में बेहतरीन बैटिंग कर मैच जीता। यह केवल जीत नहीं थी बल्कि जिस तरीके से उन्होंने वनडे सीरीज के सिरमौर युजवेंद्र चहल के खिलाफ खेला, उससे उनकी खुशी और बढ़ गई।'  (और पढ़ें: INDvSA: विराट कोहली एक नए इतिहास से सिर्फ 17 रन दूर, T20i में कभी नहीं कर पाएं हैं ये 'कमाल')

पिचों के अंतर पर गावस्कर ने कहा, 'सेंचुरियन और जोहांसबर्ग में पिच धीमी थी और चहल जब गेंद को फ्लाइट दे रहे थे तो यह पिच से टकराने के बाद और धीमी हो जा रही थी। दक्षिण अफ्रीका के लिए यही सबसे अच्छी बात साबित हो रही थी।'

बता दें कि सेंचुरियन में हार के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। केपटाउन में तीसरा और आखिरी टी20 शनिवार (24 फरवरी) को खेला जाना है। भारतीय टीम ने 5 जनवरी से दक्षिण अफ्रीकी दौरा शुरू किया था।

टेस्ट सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इसके बाद टीम इंडिया ने वनडे सीरीज अपने नाम कर पहली बार दक्षिण अफ्रीका में कोई सीरीज जीतने का इतिहास रचा। ऐसे में तीसरा टी20 अगर भारतीय टीम जीतती है, तो ये एक और कारनामा होगा। (और पढ़ें: INDvSA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में आज होगी टी20 सीरीज जीतने की जंग, नजरें विराट कोहली पर)
 

Open in app