INDvSA: विराट कोहली एक नए इतिहास से सिर्फ 17 रन दूर, T20i में कभी नहीं कर पाएं हैं ये 'कमाल'

INDvSA, 3RD T20: केपटाउन टी20 में विराट कोहली की नजरें एक और नया इतिहास रचने पर होंगी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 24, 2018 01:15 PM2018-02-24T13:15:59+5:302018-02-24T14:44:44+5:30

India vs South Africa: Virat Kohli needs 17 runs for becoming first Indian to score 2,000 T20I runs | INDvSA: विराट कोहली एक नए इतिहास से सिर्फ 17 रन दूर, T20i में कभी नहीं कर पाएं हैं ये 'कमाल'

विराट कोहली

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली ने अब तक 57 टी20 मैचों में 1983 रन बनाए हैंविराट कोहली ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में नहीं लगाया है एक भी शतकदक्षिण अफ्रीका दौरे पर कोहली 11 मैचों में बना चुके हैं 871 रन

प्रचंड फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के कप्तान केपटाउन में शनिवार (24 फरवरी) को खेले जाने वाल तीसरे टी20 में जोरदार प्रदर्शन के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे का अंत यादगार अंदाज में करना चाहेंगे। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 286 रन, 6 वनडे मैचों में 558 रन और पहले दो टी20 मैचों में 27 रन बनाते हुए महज डेढ़ महीने में ही 871 रन बना दिए हैं। कोहली इस दौरे पर चार शतक ठोक चुके हैं। टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज के दौरान कोहली का बल्ला जमकर चला, अब इंतजार तीसरे टी20 में जोरदार प्रदर्शन के साथ छोटे फॉर्मेट में भी धमाल मचाने पर है।

एक नया इतिहास रचने से महज 17 रन दूर हैं कोहली

टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन पूरा करने से विराट कोहली महज 17 रन दूर हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में 17 रन बनाते ही टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली मार्टिन गप्टिल और ब्रैंडन मैकलम के बाद ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली ने अब तक अपने 57 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 50.85 की औसत से 18 हाफ सेंचुरी की बदौलत 1983 रन बना चुके हैं। दुनिया में उनसे आगे मार्टिन गप्टिल (2271) और मैकलम (2140) ही हैं। 

एक दौरे पर 1000 रन बनाने से 129 रन दूर हैं कोहली

विराट कोहली एक दौरे पर 1000 रन बनाने वाला दूसरा बल्लेबाज बनने से 129 रन दूर हैं। एक दौरे पर 1000 रन बनाने का कारनामा करने वाले एकमात्र बल्लेबाज वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स हैं, जिन्होंने 1976 में इंग्लैंड के दौरे पर 1045 रन बनाए थे। कोहली का बल्ला पहले दो टी20 में खामोश रहा और वह 26 और 1 के स्कोर के साथ महज 27 रन ही जोड़ पाए, ऐसे में उन्हें अब ये उपलब्धि हासिल करने के लिए आखिरी टी20 में 129 रन बनाने होंगे, जो अब काफी मुश्किल लगता है। (पढ़ें: INDvSA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में आज होगी टी20 सीरीज जीतने की जंग, नजरें विराट कोहली पर)

टी20 इंटरनेशनल में पहले शतक के इंतजार में कोहली

कोहली वनडे में अब तक 35 शतक और टेस्ट क्रिकेट में 21 शतक जड़ चुके हैं। लेकिन उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में एक भी शतक नहीं लगाया है। टी20 इंटरनेशनल में कोहली का उच्चतम स्कोर 90* रन है। ऐसे में तीसरे टी20 में कोहली की नजरें इस फॉर्मेट में भी शतक जड़ने पर होंगी। हालांकि टी20 क्रिकेट में कोहली 4 शतक जड़ चुके हैं। (पढ़ें: Ind Vs SA: रोहित तोड़ सकते हैं अफरीदी-युवराज का रिकॉर्ड, धोनी-कोहली भी बड़े रिकॉर्ड के करीब)

Open in app