Ind Vs SA: तीसरे टी20 के बाद ICC ने विराट कोहली को दी टेस्ट चैम्पियनशिप की गदा

भारत ने आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में पहला स्थान सुनिश्चित कर लिया है। टीम को आईसीसी की ओर से 10 लाख डॉलर भी दिए गए।

By IANS | Updated: February 25, 2018 14:51 IST2018-02-25T14:47:11+5:302018-02-25T14:51:18+5:30

india vs south africa 3rd t20 icc gives test championship mace to virat kohli | Ind Vs SA: तीसरे टी20 के बाद ICC ने विराट कोहली को दी टेस्ट चैम्पियनशिप की गदा

कोहली को मिली आईसीसी टेस्ट गदा

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप की गदा सौंपी है। न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में जीत के बाद आईसीसी ने यह विराट कोहली को सौंपी। केपटाउन के न्यूजीलैंड में तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेला गया था, जिसे जीतकर भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। 

आईसीसी की ओर से क्रिकेट हॉल ऑफ फेम तथा भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर और दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट खिलाड़ी ग्रेमे पोलॉक ने कोहली को गदा सौंपी। 


इसके साथ ही भारत ने आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में पहला स्थान सुनिश्चित कर लिया है। टीम को 10 लाख डॉलर भी दिए गए। इससे यह साफ स्पष्ट हो गया है कि तीन अप्रैल से पहले भारत टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर ही बरकरार रहेगा। (और पढ़ें- Ind Vs SA: कोहली-चहल नहीं, टी20 सीरीज के ये रहे टॉप 5 बैट्समैन और बॉलर)

Open in app