Ind Vs SA: पंड्या के रन आउट पर भड़का सोशल मीडिया, गावस्कर बोले- माफी लायक नहीं!

भारतीय पारी के 68वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने मिड ऑन की ओर एक शॉट मारा सिंगल लेने की कोशिश में क्रीज से बाहर आ गए।

By विनीत कुमार | Updated: January 15, 2018 21:50 IST2018-01-15T16:17:58+5:302018-01-15T21:50:17+5:30

india vs south africa 2nd test hardik pandya run out twitter and sunil gavaskar reaction | Ind Vs SA: पंड्या के रन आउट पर भड़का सोशल मीडिया, गावस्कर बोले- माफी लायक नहीं!

सेंचुरियन टेस्ट में पंड्या हुए रन आउट

सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी में बनाए 335 रनों के जवाब में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को छोड़ सभी बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। हालांकि, इस बीच तीसरे दिन हार्दिक पंड्या का निराशाजनक तरीके से रन आउट होना चर्चा में आ गया। सोशल मीडिया से लेकर सुनील गावस्कर और कई जानकार पंड्या के सुस्त रवैये की आलोचना की।

दरअसल, भारतीय पारी के 68वें ओवर में स्ट्राइक पर खड़े हार्दिक पंड्या ने मिड ऑन की ओर एक शॉट मारा सिंगल लेने की कोशिश में क्रीज से बाहर आ गए। इस बीच दूसरे छोड़ पर खड़े कोहली ने परिस्थिति को समझते हुए वापस जाने का इशारा किया। पंड्या भी पीछे लौटे लेकिन इस दौरान बेहद लापरवाह  रवैया अपनाना उन्हें महंगा पड़ गया। 

वर्नोन फिलैंडर का सीधा थ्रो जब विकेट पर लगा तो पंड्या का पैर और बैट दोनों हवा में थे। हालांकि, रिप्ले से यह साफ हो गया कि अगर बैट को जमीन पर लगाते हुए दौड़ते या थोड़े भी चौकन्ने रहते तो अपना विकेट आराम से बचा सकते थे। पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर सुनील गावस्कर को पंड्या का रवैया इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने इसे माफ नहीं करने वाली गलती करार दिया। गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा, 'यह केवल लापरवाही भर नहीं बल्कि माफ नहीं करने लायक बात है।'

वहीं, संजय मांजरेकर ने ट्वीट किया, 'हार्दिक पंड्या के लिए यह सबक है कि अगर आपका विश्वास अहंकार में बदला तो ये खेल महंगा पड़ेगा।'


 

आकाश चोपड़ा ने भी कहा, 'यह ऐसी गलती थी जिसे स्कूल के बच्चे करते हैं। यह मैच में भारत के लिए महंगा भी पड़ सकता है।'


इसके अलावा भी कई लोगों ने सोशल मीडिया पर पंड्या के रन आउट को लेकर नाराजगी जताई।





Open in app