सेंचुरियन में जारी दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका से मिले 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 35 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 11 और पार्थिव पटेल 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं। कप्तान विराट कोहली 5 रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में पविलियन लौटे। भारत के दोनों ओपनर लोकेश राहुल (4) और मुरली विजय (9) भी बिना कोई अच्छी शुरुआत दिए पविलियन लौट गए। कागिसो रबादा ने मुरली को और फिर लुंगी एनगीदी ने लोकेश राहुल का विकेट झटका। कोहली का विकेट भी लुंगी ने लिया।
इससे पहले दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका मैच के चौथे दिन टी-ब्रेक के कुछ देर बाद 258 रनों पर ऑलआउट हो गया। आखिरी बल्लेबाज के तौर पर लुंगी एनगीदी आउट हुए। मोर्ने मोर्कल 10 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन एबी डिविलियर्स (80) ने बनाए।
डीन एल्गर ने 61 और फाफ डु प्लेसिस ने 48 रनों का योगदान दिया। डु प्लेसिस 9वें बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। इससे पहले सातवें बल्लेबाज के रूप में केशव महाराज (0) आउट हुए। साथ ही वर्नोन फिलैंडर (26) इशांत शर्मा का शिकार होकर छठे बल्लेबाज के तौर पर पवेलियन लौटे।
दक्षिण अफ्रीका के लिए चौथे दिन की शुरुआत हालांकि बहुत अच्छी नहीं रही और मोहम्मद शमी ने तीन बल्लेबाजों को पविलियन भेजा। पांचवें बल्लेबाज के रूप में क्विंटन डि कॉक 12 रन बनाकर आउट हुए।
दक्षिण अफ्रीका को चौथा झटका भी मोहम्मद शमी ने ही दिया। शमी ने डीन एल्गर (61) को लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया। इससे पहले एबी डिविलियर्स भी 80 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार हुए। दिन के पहले विकेट के रूप में पविलियन लौटने वाले डिविलियर्स ने 121 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके लगाए।
डिविलियर्स ने एल्गर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी की। बता दें कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 90 रन बना लिए थे। खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन तय ओवर नहीं फेंके जा सके और खेल को पहले ही खत्म करना पड़ा।
तीसरे दिन का खेल
तीसरे दिन टी-ब्रेक के बाद बारिश ने भी बाधा डाली थी जिससे करीब एक घंटे का समय बर्बाद हुआ। बारिश थमने के बाद केवल आधे घंटे का ही खेल हो सका और खराब रोशनी के कारण मैच दोबारा रोकना पड़ा। बहरहाल, दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में दो झटके जल्दी-जल्दी लगे। जसप्रीत बुमराह ने पहले ऐडेन मार्कराम (1) और फिर हाशिम अमला (1) को पविलियन भेजा। मेजबान टीम ने तब तीन रन पर ही अपने दोनों विकेट गंवा दिए थे।
इससे पहले, कप्तान विराट कोहली (153) की बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर भारतीय टीम पहली पारी में 307 रन बना आउट हो गई और दक्षिण अफ्रीका को 28 रनों की बढ़त मिली।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या।
दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर, ऐडेन मार्कराम, हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), वर्नोन फिलैंडर, केशव महाराजा, कगीसो रबादा, लुंगी एनगीदी, मोर्ने मोर्कल।