Ind Vs SA: जीत से दो रन दूर थी टीम इंडिया, 40 मिनट के लिए रुका मैच, भड़के कोहली

भारतीय पारी के 19 ओवर पूरा हो जाने के बाद लंच ब्रेक लिया गया। इसके बाद कोहली अंपायरों के पास पहुंचे।

By विनीत कुमार | Updated: February 4, 2018 18:41 IST2018-02-04T17:49:35+5:302018-02-04T18:41:29+5:30

india vs south africa 2nd odi match stopped due to lunch kohli angry centurion | Ind Vs SA: जीत से दो रन दूर थी टीम इंडिया, 40 मिनट के लिए रुका मैच, भड़के कोहली

भारत vs दक्षिण अफ्रीका

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे में भारतीय पारी के दौरान एक दिलचस्प और हैरान करने वाला वाक्या देखने को मिला। दरअसल, भारत को जीत के लिए जब दो रनों की जरूरत थी तभी मैच 40 मिनट के लिए रोक दिया गया। इस पर भारतीय कप्तान विराट कोहली भी नाराज हुए अंपायरों से इस बारे में बात की। हालांकि, मैच रोकने का फैसला नहीं टला। 

लंच के कारण रुका मैच

दरअसल, वनडे मैचों में नियमों के मुताबिक 50 ओवरों की एक पारी खत्म होने के बाद बी लंच ब्रेक लिया जाता है। लेकिन सेंचुरियन में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही दक्षिण अफ्रीकी टीम केवल 32.2 ओवरों में ही 118 रनों पर आउट हो गई।

इस कारण भारतीय बल्लेबाजी जल्दी शुरू हो गई और लंच ब्रेक नहीं लिया गया। इसके बाद भारतीय पारी के 19 ओवर पूरा हो जाने के बाद यह लंच ब्रेक लिया गया। मैच रोके जाने तक भारत ने एक विकेट खोकर 117 रन बना लिए थे और उसे जीत के लिए 2 रनों की जरूरत थी। इसी कारण कोहली नाराज हुए। उनका मता था कि मैच खत्म होने के बाद भी ब्रेक लिया जा सकता है।

ट्विटर पर लोगों ने उड़ाया क्रिकेट के इस नियम का मजाक

मैच रोके जाने के फैसले पर ट्विटर पर भी लोगों ने खूब मजे लिए। एक यूजर ने ट्वीट किया








 

Open in app