IND vs SA, 1st ODI, Predicted XI: धमाकेदार वापसी को तैयार हार्दिक पंड्या, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

डुप्लेसिस ने पिछले साल इंग्लैंड में खेले गये विश्व कप में टीम के निराशाजनक अभियान के बाद से एकदिवसीय मैच नहीं खेला है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 11, 2020 02:26 PM2020-03-11T14:26:34+5:302020-03-11T14:26:34+5:30

India vs South Africa 2020 1st one day match Predicted XI, ind vs sa match prediction, live streaming, weather forecast, and pitch report in hindi | IND vs SA, 1st ODI, Predicted XI: धमाकेदार वापसी को तैयार हार्दिक पंड्या, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

IND vs SA, 1st ODI, Predicted XI: धमाकेदार वापसी को तैयार हार्दिक पंड्या, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

googleNewsNext
Highlights12 मार्च को भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा पहला वनडे मैच।धर्मशाला में दोपहर डेढ़ बजे शुरू होगा मुकाबला।

दक्षिण अफ्रीका को 12 मार्च से भारत दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में होगा। भारत ने धर्मशाला में अब तक चार वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उसने दो जीते और दो हारे हैं। धर्मशाला में तेज पिच है और इससे यहां ज्यादा स्कोर बनने की संभावना है।

टीम इंडिया में रोहित शर्मा को आराम दिया गया है, जबकि चोटिल ओपनर शिखर धवन की वापसी हुई है। इनके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की भी लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है और वह फिलहाल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी टीम में वापसी की है।

दक्षिण अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर के मुताबिक भारत दौरे पर तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में टीम को पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस के लंबे समय तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के साथ आईपीएल में खेलने के अनुभव का फायदा मिलेगा। श्रृंखला का पहला मैच धर्मशाला में 12 मार्च को खेला जाएगा।

डुप्लेसिस ने पिछले साल इंग्लैंड में खेले गये विश्व कप में टीम के निराशाजनक अभियान के बाद से एकदिवसीय मैच नहीं खेला है। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला में महज 24, 15 और पांच रन की पारियां खेलीं। 

भारत आने से पहले दक्षिण अफ्रीका को टी20 श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा जबकि उसने एकदिवसीय श्रृंखला को 3-0 से जीत कर सूपड़ा साफ किया है। 

दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व विकेटकीपर ने कहा कि भारत दौरा विदेशी खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल होता है। उनकी टीम के कई खिलाड़ी पहली बार भारत का दौरा कर रहे हैं।’

दोनों टीमों के बीच पहला वनडे धर्मशाला, जबकि दूसरा मैच लखनऊ में खेला जाना है। वहीं वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाना है।

मौसम का हाल: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। गुरुवार को मैच के दिन धर्मशाला में पूरे दिन बादल छाए रहने और बारिश के आसार हैं। 

यहां पूरे दिन हवाएं चलने से मौसम ठंडा रहेगा और अधिकतम तापमान 12 और न्यूनतम 8 डिग्री रहने की संभावना है। मौसम में नमी होने के कारण मैच के दौरान परिस्थितियों तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल होंगी। 

क्या है पूरी टीम:

भारत: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और कुलदीप यादव।

साउथ अफ्रीका:क्विंटन डि कॉक (कप्तान), टेंबा बावुमा, रॉसी वान डेर डुसेन, जेनमैन मलान, फाफ डु प्लेसिस, काइल वेरेयने, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, जॉन जॉन स्मट्स, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एंगिडी, लुथो सिपाम्ला, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, एनरिच नॉर्त्जे, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज।

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे मैच में क्या हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन?

भारत: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक, जेनमैन मलान, फाफ डु प्लेसिस, जॉन-जॉन स्मट्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, केशव महाराज, एनरिच नॉर्त्जे, लुंगी एंगिडी, ब्यूरेन हेंड्रिक्स।

Open in app