सेंचुरियन टेस्ट में कप्तान विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को जोरदार जवाब देने के बाद चौथे दिन टीम इंडिया बैकफुट पर चली गई। दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 258 रन पर समेटने के बाद टीम इंडिया को जीत के लिए 287 रन का टारगेट मिला और एक बार फिर भारतीय टीम की जीत की उम्मीद बंध गई थी।
लेकिन पहले कगीसो रबादा ने मुरली विजय को बोल्ड करके और फिर अपना पहला टेस्ट खेल रहे लुंगी एंगीडी ने केएल राहुल और कप्तान विराट कोहली को पविलियन की राह दिखाकर भारत को मुश्किल में डाल दिया। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट पर 35 रन बनाए और अब उसके सीरीज गंवाने का संकट मंडराने लगा है। पहली पारी में 153 रन की शानदार पारी खेलने वाले विराट कोहली दूसरी पारी में बिना कोई कमाल दिखाए 5 रन बनाकर लुंगी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए।
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी खासकर कोहली का विकेट गिरने पर लिखा कि दुर्भाग्य से मैच भारत के लिए खत्म हो गया है। कैफ ने ट्वीट किया, 'दुर्भाग्य से सब कुछ खत्म हो गया। कोहली गए, इंडिया गया।'
हालांकि भारतीय टीम की बैटिंग के पहले कैफ ने लिखा था, 'भारत के लिए जीत की उम्मीद है।'
भारतीय टीम को अभी जीत के लिए 252 रन की जरूरत है, जबकि अब उसके पास 7 विकेट ही हाथ में है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक चेतेश्वर पुजारा और पार्थिव पटेल क्रीज पर थे। अब इन दोनों और बाकी के बल्लेबाजों के कंधे पर न सिर्फ हार टालने बल्कि जीत दिलाने की भी जिम्मेदारी है।
टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज का केपटाउन में खेला गया पहला टेस्ट 72 रन से गंवाकर सीरीज में 0-1 से पीछे है और अब सीरीज में बने रहने के लिए उसे दूसरा टेस्ट हर हाल में बचाना होगा। सेंचुरियन में हार का मतलब भारत के लिए सीरीज गंवाना होगा।