टीम इंडिया जब शुक्रवार को केपटाउन में पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी तो उसकी नजरें इस देश में अपने खराब रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए जीत के साथ शुरुआत करने पर होगी। भारतीय टीम 1992 से अब तक छह बार दक्षिण अफ्रीका का दौरा कर चुकी है लेकिन अब तक कभी भी वहां कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। भारतीय टीम सिर्फ एक बार 2010-11 के दौरे में धोनी की कप्तानी में टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवाने में कामयाब रही थी। पिछले 25 सालों में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में सिर्फ 2 टेस्ट मैच जीत सकी है।
टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका
विराट कोहली की टीम इंडिया के लिए दक्षिण अफ्रीका की धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर नया इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा। कोहली की टीम इस दौरे से पहले लगातार नौ टेस्ट सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलिया के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर चुकी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत के साथ ही टीम इंडिया लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी।
टीम इंडिया की नजरें बैटिंग में अपने ओपनरों शिखर धवन, मुरली विजय और केएल राहुल पर होंगी। हालांकि पहले टेस्ट में धवन और विजय के ही ओपनर के तौर पर उतरने की उम्मीदें हैं। राहुल को शायद ही मौका मिल पाए। कप्तान विराट कोहली एक महीने बाद मैदान पर वापसी करेंगे और उनसे अपनी बेहतरीन फॉर्म को बरकरार रखने की उम्मीद हैं। वहीं आउट ऑफ फॉर्म चल रहे उपकप्तान अजिंक्य रहाणे पर भी सबकी नजरें होंगी। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा से भी बल्ले से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पहली बार दक्षिण अफ्रीकी धरती पर अपना जौहर दिखाएंगे।
गेंदबाजी में टीम इंडिया की पेस बैटरी काफी धारदार है। उसके पास मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा और पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किए गए जसप्रीत बुमराह के रूप में बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। वहीं स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के कंधों पर होगा।
![]()
वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम कप्तान फाफ डु प्लेसिस और एबी डिविलियर्स की वापसी से निश्चित तौर पर मजबूत हुई है। तेज गेंदबाज डेल स्टेन फिट हो गए हैं लेकिन पहले टेस्ट में उनका खेलना तय नहीं है। गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीका के पास कगीसो रबादा, मोर्ने मोर्कल और वर्नोन फिलैंडर भारतीय बल्लेबाजों का कड़ा इम्तिहान लेंगे।
भारत का दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट रिकॉर्ड:
भारत ने दक्षिण अफ्रीका में अब तक खेले 17 टेस्ट मैचों में 2 मैच जीते हैं, 8 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं जबकि 7 मैच ड्रॉ रहे हैं।
वहीं इन दोनों टीमों के बीच खेले गए 33 टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 13 और भारत ने 10 टेस्ट मैच जीते हैं जबकि 10 मैच ड्रॉ रहे हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, पार्थिव पटेल, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल।
दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), एबी डिविलियर्स, ऐडेन मार्कराम, हाशिम अमला, टेम्बा बावुमा, आंदिले फेहुलक्वायो, केशव महाराज, कागिसो रबादा, मोर्ने मोर्कल, डेल स्टेन, क्रिस मौरिस, वार्नोन फिलेंडर, थेयुनिस डे ब्रून।