भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 अक्टूबर से 3 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। श्रृंखला का पहला मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाना है। मैच से पहले ही टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है, जिसमें ऋषभ पंत को ड्रॉप कर दिया गया है। साथ ही स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में वापसी करेंगे, जबकि हनुमा विहारी स्पिन के तीसरे विकल्प होंगे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट में खराब फॉर्म से जूझ रहे ऋषभ पंत की जगह ऋद्धिमान साहा लेंगे। कप्तान विराट कोहली ने कहा कि बंगाल के क्रिकेटर साहा ‘दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर’ बने हुए हैं।
34 साल के साहा चोट के कारण लंबे समय तक टीम से बाहर रहे और अगस्त में वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट की श्रृंखला के साथ टीम में वापसी की। साहा को हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला और दोनों ही मैचों में पंत ने विकेटकीपर की भूमिका निभाई।
वहीं साउथ अफ्रीकी टीम ऐडन मार्करम और डीन एल्गर जैसे बल्लेबाजों के साथ उतर सकती है। वहीं वर्नोन फिलेंडर, लुंगी नगीडी तेज गेंदबाजी का विभाग, जबकि केशव महाराज और डेन पीट बतौर फ्रंटलाइन स्पिनर नजर आ सकते हैं।
पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, आर अश्विन, आर जडेजा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी।
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऐडन मार्करम, डीन एल्गर, थ्यूनिस डी ब्र्यून, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), टैंबा बावुमा, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वर्नोन फिलेंडर, केशव महाराज, डेन पीट, कगीसो रबाडा, लुंगी नगीडी।