India vs South Africa: दूसरे दिन का खेल रद्द, बारिश और तूफान की वजह से नहीं फेंकी गई एक भी गेंद

India vs South Africa: सुबह से ही रुक रुक कर बारिश होती रही जिसके बाद अंपायरों ने स्थानीय समयानुसार एक बजकर 55 मिनट पर दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा की।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 27, 2021 18:08 IST2021-12-27T18:07:02+5:302021-12-27T18:08:15+5:30

India vs South Africa 1st Test Centurion weather Rain forced play called off on Day 2 in Centurion | India vs South Africa: दूसरे दिन का खेल रद्द, बारिश और तूफान की वजह से नहीं फेंकी गई एक भी गेंद

पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन सोमवार को यहां खेल नहीं हो पाया।

Highlightsपहली पारी में तीन विकेट पर 272 रन बनाये हैं।केएल राहुल 122 और अजिंक्य रहाणे 40 रन पर खेल रहे हैं। मंगलवार को खेल आधा घंटा पहले शुरू होगा।

India vs South Africa: लगातार बारिश और तूफान के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन सोमवार को यहां खेल नहीं हो पाया।

सुबह से ही रुक रुक कर बारिश होती रही जिसके बाद अंपायरों ने स्थानीय समयानुसार एक बजकर 55 मिनट पर दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा की। मंगलवार को खेल आधा घंटा पहले शुरू होगा। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 272 रन बनाये हैं। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 122 और अजिंक्य रहाणे 40 रन पर खेल रहे हैं। 

लोकेश राहुल के शतक और मयंक अग्रवाल के साथ उनकी पहले विकेट की शतकीय साझेदारी से भारत ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन तीन विकेट पर 272 रन बना लिए थे। राहुल ने 248 गेंद में 17 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 122 रन की पारी खेलने के अलावा अग्रवाल (123 गेंद में 60 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 117, कप्तान विराट कोहली (35) के साथ तीसरे विकेट के लिए 82 और अजिंक्य रहाणे (81 गेंद में नाबाद 40, आठ चौके) के साथ चौथे विकेट के लिए 73 रन की अटूट साझेदारी करके भारत का पलड़ा भारी रखा था।

राहुल की यह पारी दक्षिण अफ्रीका में पारी का आगाज करते हुए किसी भारतीय बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। दक्षिण अफ्रीका को दूसरे सत्र में लुंगी एनगिडी (45 रन पर दो विकेट) ने लगातार गेंदों पर दो विकेट चटकाकर वापसी दिलाने की कोशिश की लेकिन अधिकांश समय मेजबान टीम के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने में नाकाम रहे। दक्षिण अफ्रीका को दिशाहीन गेंदबाजी का भी खामियाजा भुगतना पड़ा। भारत ने पहले सत्र में 83 रन जोड़े जबकि एक भी विकेट नहीं गंवाया।

दक्षिण अफ्रीका ने फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज डुआने ओलिवर को अंतिम एकादश में मौका नहीं दिया जबकि भारत ने खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे को हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर पर तरजीह दी।

Open in app