India vs South Africa, 1st T20I: बारिश के चलते पहला टी20 मैच रद्द, टॉस तक ना हो सका

India vs South Africa, 1st T20I: श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 18 सितंबर को मोहाली, जबकि तीसरा मैच 22 सितंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: September 15, 2019 20:17 IST

Open in App

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 15 सितंबर को तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला धर्मशाला में खेला जाना था, जो बारिश की वजह से बगैर टॉस के ही रद्द कर दिया गया। टॉस साढ़े 6 बजे होने था, लेकिन बार-बार बारिश के चलते मैदान से कवर्स हटाए नहीं गए।

वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से टी20 सीरीज जीतने के बाद भारत का मनोबल काफी ऊंचा है, साथ ही घर का अनुभव उसे काफी मदद देगा। श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 18 सितंबर को मोहाली, जबकि तीसरा मैच 22 सितंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा। इसके बाद 2 से 23 अक्टूबर के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत:विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (कप्तान), रॉसी वान डर डुसेन (उप कप्तान), टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, ब्योर्न फोरटुइन, ब्यूरॉन हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नार्जे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबादा, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे।

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकादक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमभारत का दक्षिण अफ्रीका दौराभारतीय क्रिकेट टीमविराट कोहलीरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या