Ind Vs SA 3rd ODI: सीरीज अभी दूर लेकिन केपटाउन में भारत जीता तो रच जाएगा ये इतिहास!

भारतीय टीम अगर केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा मैच जीत जाती है तो एक खास रिकॉर्ड उसके नाम हो जाएगा।

By विनीत कुमार | Updated: February 7, 2018 12:00 IST2018-02-07T11:36:34+5:302018-02-07T12:00:43+5:30

india vs south 3rd odi cape town records and match preview | Ind Vs SA 3rd ODI: सीरीज अभी दूर लेकिन केपटाउन में भारत जीता तो रच जाएगा ये इतिहास!

भारत vs दक्षिण अफ्रीका

भारत और दक्षण अफ्रीका के बीच 6 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच बुधवार को केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मैच शाम 4.30 बजे से शुरू होगा। टीम इंडिया पहले दो मैच जीत सीरीज में 2-0 से आगे है। इस लिहाज से तीसरा मैच बेहद अहम साबित होने वाला है।

भारतीय टीम अगर तीसरा मैच जीत जाती है तो एक खास रिकॉर्ड उसके नाम हो जाएगा। दरअसल, 1992 से जारी दौरे के बाद दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया पहली बार उस स्थिति में होगी जहां वह सीरीज नहीं हारेगी।

साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में लगातार तीन जीत का एक खास रिकॉर्ड भी भारत के नाम हो जाएगा। इससे पहले जब भी टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया है, उसे हार का सामना करना पड़ा है।

ऐसा है दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज का रिकॉर्ड

1992-93: टीम इंडिया की 5-2 से हार
2006-07 : पांच वनडे मैचों की सीरीज में भारत की 4-0 से हार 
2010-11 : भारत की 3-2 से हार
2013-14 : भारत की 2-0 से हार

दबाव में दक्षिण अफ्रीका

चोटों के कारण दक्षिण अफ्रीका का बल्लेबाजी क्रम एक तरह से बिखर चुका है। एबी डिविलियर्स के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक भी चोट के कारण मैदान से बाहर हैं। 

ऐसे में मेजबानों के लिए मुसीबत पहाड़ बनकर खड़ी है। इसके अलावा युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की गेंद भी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को खूब परेशान कर रही है। दो वनडे मैचों में इन दोनों ने मिलकर 13 विकेट ले लिए हैं। 

संभावित टीम

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दूल ठाकुर। 

दक्षिण अफ्रीका : ऐडेन मार्कराम (कप्तान), हाशिम अमला, जेपी ड्यूमिनी, फरहान बेहरदीन, इमरान ताहिर, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मौरिस, लुंगी एंगिड़ी, आंदिले फेहुलकवायो, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, ख्या जोंडो।

Open in app