IND vs PAK: दो भारतीय बल्लेबाजों के तूफानी शतक, U-19 एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खड़ा किया विशाल स्कोर

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप में खेले जा रहे मैच में अर्जुन आजाद और तिलक वर्मा के शतकों की मदद से भारत ने खड़ा किया 305 रन का स्कोर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 7, 2019 02:12 PM2019-09-07T14:12:03+5:302019-09-07T14:15:07+5:30

India vs Pakistan, U-19 Asia cup 2019: Arjun Azad, Tilak Varma score centuries, as India post 305 runs vs Pakistan | IND vs PAK: दो भारतीय बल्लेबाजों के तूफानी शतक, U-19 एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खड़ा किया विशाल स्कोर

पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप में भारत के लिए तिलक और अर्जुन ने जड़े शतक

googleNewsNext
Highlightsभारत ने अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया 305 रन का स्कोरभारत के लिए अर्जुन आजाद-तिलक वर्मा ने जड़े शतक, की नाबाद शतकीय साझेदारीदोनों ने दूसरे विकेट के लिए की 187 रन की साझेदारी, भारत के 6 बल्लेबाज नहीं पहुंचे दहाई में

अर्जुन आजाद और तिलक वर्मा के शतकों की मदद से भारत अंडर-19 टीम ने शनिवार को श्रीलंका में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 305 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और उसने अपना पहला विकेट 38 रन पर गंवा दिया। लेकिन इसके बाद शतकवीरों अर्जुन आजाद और तिलक वर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 183 रन की जोरदार साझेदारी करते हुए पारी को संवार दिया। 

अर्जुन आजाद-तिलक वर्मा ने ठोके शतक, की शानदार साझेदारी

इन दोनों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए। अर्जुन आजाद ने 111 गेंदों में 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 121 रन की जोरदार पारी खेली, जबकि तिलक वर्मा ने 119 गेंदों में 110 रन बनाए। 

लेकिन 221 के स्को स्कोर पर अर्जुन के आउट होते ही भारतीय टीम ने लगातार विकेट गंवाए, हालांकि तिलक वर्मा ने एक छोर मजबूती से थामते हुए शतक जमाया और स्कोर 285 तक पहुंचा दिया। लेकिन दूसरे छोर से विकेट लगातार गिरते रहे और आखिरी के छह बल्लेबाज को दहाई अंक में भी नहीं पहुंच सके। 


पाकिस्तान के लिए अब्बास अफरीदी और नसीम शाह ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट झटके। 

अंडर-19 एशिया कप 2019 का आयोजन श्रीलंका में 5 सितंबर से 14 सितंबर तक हो रहा है। इसमें भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश यूएई, कुवैत और नेपाल समेत आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। 

भारत ने इस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में गुरुवार को कुवैत को 7 विकेट से हराते हुए अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

Open in app