India vs Pakistan Highlights: भारत की 7 विकेट से शानदार जीत,वनडे विश्वकप में पाकिस्तान को 8वीं बार हराया, जानें पल-पल का अपडेट

By संदीप दाहिमा | Updated: October 15, 2023 16:42 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत-पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर यहां देखेंभारत बनाम पाकिस्तान, जानें कौन जीतेगा, किसका पलड़ा भारी IND vs PAK आज दोपहर 2ः30 बजे से लाइव महामुकाबला

India vs Pakistan Highlights, ICC Cricket World Cup 2023: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईसीसी विश्व कप मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त दी। वनडे विश्वकप के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ यह भारत की लगातार आठवीं जीत है।

मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 191 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में भारतीय टीम ने अपने 3 विकेट गंवाकर आसान लक्ष्य को 30.3 ओवर में पूरा कर लिया।  

भारत के खिलाफ शनिवार को विश्व कप के बहुचर्चित मैच में पाकिस्तान की टीम 42 . 5 ओवर में 191 रन पर आउट हो गई । भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया । पाकिस्तान की शुरूआत अच्छी रही लेकिन बीच के ओवरों में उसके विकेट लगातार गिरते रहे । उसके लिये कप्तान बाबर आजम ने 50 और मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाये । भारत के लिये जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या , रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने दो दो विकेट लिये ।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत-- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

पाकिस्तान-- अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ

 

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या