India vs Pakistan: पाकिस्तान यूएई में हारा है केवल एक T20 मैच, टीम इंडिया आज पलटेगी बाजी? विराट कोहली से फैंस को बड़ी उम्मीदें

Asia Cup: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें आज आमने-सामने होंगी। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर शुरू होगा।

By विनीत कुमार | Updated: August 28, 2022 08:30 IST2022-08-28T08:24:40+5:302022-08-28T08:30:48+5:30

India vs Pakistan Asia Cup match stats, review Pakistan have lost only one of 17 T20Is played in UAE | India vs Pakistan: पाकिस्तान यूएई में हारा है केवल एक T20 मैच, टीम इंडिया आज पलटेगी बाजी? विराट कोहली से फैंस को बड़ी उम्मीदें

एशिया कप में आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान से (फाइल फोटो)

Highlights10 महीने बाद एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने भारत और पाकिस्तान की टीम।यूएई में पाकिस्तान को खेले 17 टी20 मैचों में केवल एक हार अभी तक मिली है।आज मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर शुरू होगा, विराट कोहली के लिए फॉर्म में वापसी करने का मौका।

दुबई: टीम इंडिया आज एशिया कप-2022 में अपने अभियान का आगाज चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी। दोनों टीमें करीब 10 महीने बाद एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होंगी। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर शुरू होगा। 

भारत को 10 महीने पहले इसी मैदान पर टी-20 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान से हार का करारा झटका सहना पड़ा था। भारत को तब 10 विकेट से हार मिली थी। ऐसे में टीम इंडिया के सामने बदला चुकता करने की चुनौती है। हालांकि, भारत के लिए राह आसान नहीं होगी।

Asia Cup: यूएई में पाकिस्तान हारा है केवल एक मैच

यूएई के मैदान पर पाकिस्तान के लिए अनुभव ज्यादातर मौकों पर अच्छा रहा है। पाकिस्तान के रिकॉर्ड्स की बात करें तो इस टीम ने यहां अभी तक 17 टी20 मैच खेले हैं और उसे केवल एक हार मिली है। यह हार पाकिस्तान को पिछले साल यानी 2021 में टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली थी। यह रिकॉर्ड बताते हैं कि भारत को पाकिस्तान पर जीत के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे।

Asia Cup: विराट कोहली करेंगे कमाल!

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए यह मुश्किल दौर से उबर कर फॉर्म में वापसी करने का मौका होगा। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला वैसे भी उन्हें रास आता रहा है। खासकर एशिया कप सहित अन्य टी20 टूर्नामेंट में में उनका फॉर्म पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रहा है। साल 2012 के टी20 वर्ल्ड कप से ही पाकिस्तान के खिलाफ कोहली के बल्ले से टी20 टूर्नामेंट में 78 (नाबाद), 36 (नाबाद), 49, 55 (नाबाद), 57 रन जैसी पारियां निकली हैं।

कोहली का फॉर्म में लौटना इसलिए भी अहम है कि टीम इंडिया को अगले कुछ दिनों में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप भी खेलना है। दूसरी ओर रोहित शर्मा से भी बड़ी उम्मीदें होंगी। पिछले कुछ मौकों पर उनके भी बल्ले से बड़े मैचों में बड़ी पारियां नहीं निकली हैं।

भारत और पाकिस्तान की टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान। 

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन, हसन अली। 

Open in app