भारत vs पाकिस्तान, एशिया कप 2018: जानिए कब और कहां से देख सकते हैं लाइव प्रसारण, ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग

India vs Pakistan Schedule, Indian Standard Time: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2018 का मैच दुबई में खेला जाएगा, फैंस को है इस मैच का बेसब्री से इंतजार

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 19, 2018 11:43 IST2018-09-19T11:41:15+5:302018-09-19T11:43:08+5:30

India vs Pakistan, Asia Cup 2018: Date and time, Schedule, Watch Live Streaming and Telecast | भारत vs पाकिस्तान, एशिया कप 2018: जानिए कब और कहां से देख सकते हैं लाइव प्रसारण, ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग

भारत vs पाकिस्तान, एशिया कप 2018

दुबई, 19 सितंबर: भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2018 के सबसे बहुप्रतीक्षित मैच में 19 सितंबर को यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ेंगी। इन दोनों टीमों के बीच हुई आखिरी भिड़ंत में सरफराज अहमद की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने भारत को 180 रन से शिकस्त देते हुए चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। 

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले हुए ग्रुप मैच में पाकिस्तान को 124 रन से मात दी थी। लेकिन फाइनल में पाकिस्तान के 338 रन के जवाब में भारतीय टीम 158 रन पर सिमट गई थी। 

भारत को एशिया कप में इस बार पाकिस्तानी चुनौती का सामना विराट कोहली के बिना ही करना है। कोहली ने 2012 के एशिया कप में 300 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 183 रन के पारी की खेलते हुए अकेले दम भारत को जीत दिला दी थी। 

कब खेला जाएगा भारत vs पाकिस्तान का एशिया कप 2018 का मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2018 का मैच 19 सितंबर 2018 को बुधवार के दिन खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा भारत vs पाकिस्तान का एशिया कप 2018 का मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2018 का मैच यूएई के दुबई शहर स्थित दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। 

किस समय खेला जाएगा भारत vs पाकिस्तान का एशिया कप 2018 का मैच

भारत vs पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2018 का मैच भारतीय समयानुसार शाम 5 बज से खेला जाएगा। टॉस शाम को 4.30 बजे होगा। 

कहां से देख सकते हैं  भारत vs पाकिस्तान का एशिया कप 2018 का मैच

भारत vs पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2018 के मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी चैनलों पर देखा जा सकता है। 

कहां से देख सकते हैं भारत vs पाकिस्तान मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग

भारत vs पाकिस्तान के बीच एशिया कप में खेले जाने वाले मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इस मैच के लाइव स्कोर, लाइव अपडेट्स और ताजातरीन खबरें आप lokmatnews.in पर पढ़ सकते हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, अंबाती रायुडू, मनीष पाण्डेय, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, दिनेश कार्तिक, खलील अहमद।

पाकिस्तान: सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, शान मसूद, शोएब मलिक, हारिस सोहेल, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हसन अली, जुनैद खान, उस्मान खान, शाहीन अफरीदी, आसिफ अली, मोहम्मद आमिर। 

Open in app