IND Vs NZ: अंबाती रायुडू वेलिंगटन वनडे में 90 रन बनाकर हुए आउट, पर बन गया ये दिलचस्प रिकॉर्ड

विजय शंकर के दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होने के बाद रायुडू ने केदार जाधव (34) के साथ भी छठे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की।

By विनीत कुमार | Updated: February 3, 2019 13:20 IST2019-02-03T11:42:12+5:302019-02-03T13:20:44+5:30

india vs nz ambati rayudu first Indian batsman to ismissed in 90s in ODIs in New Zealand | IND Vs NZ: अंबाती रायुडू वेलिंगटन वनडे में 90 रन बनाकर हुए आउट, पर बन गया ये दिलचस्प रिकॉर्ड

अंबाती रायुडू (फाइल फोटो)

Highlightsअंबाती रायुडू ने वेलिंगटन वनडे में मुश्लिक समय में खेली 90 रनों की पारीरायुडू की पारी की बदौलत संभली भारतीय़ पारी, 252 रन बना सकी टीम इंडिया

न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में मुश्किल समय में 90 रन बनाकर आउट होने वाले अंबाती रायुडू के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह न्यूजीलैंड में वनडे में 90 या इससे ज्यादा रन (शतक से पहले) पर आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं। रायुडू पांचवें वनडे में 113 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्के लगाने के बाद आउट हुए।

भारत ने इस मैच में एक समय 18 रन पर अपने चार बल्लेबाज गंवा दिये थे। इसके बाद रायुडू ने विजय शंकर (45) के साथ खेलते हुए पांचवें विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को मुश्किलों से उबारने की कोशिश की। 

दिलचस्प ये भी रहा कि यह केवल तीसरा मौका था भारत के लिए वनडे क्रिकेट में 20 रन के अंदर 4 विकेट गंवाने के बाद पांचवें विकेट के लिए 50 रन से ज्यादा की साझेदारी हुई। ये कारनामा सबसे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन और कपिल देव ने 1988 में ग्वालियर में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। 

इसके बाद अजय जडेजा और रॉबिन सिंह ने 1999 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में ये रिकॉर्ड बनाया था। रायुडू 6 विकेट के तौर पर आउट हुए और तब भारत का स्कोर 190 रन था। 

विजय शंकर के दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होने के बाद रायुडू ने केदार जाधव (34) के साथ भी छठे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की। आखिरी के ओवरों में हार्दिक पंड्या ने दमदार पारी खेली और 22 गेंदों पर 45 रन बनाकर आउट हुए।

इसी की बदौलत भारत 250 के पार जा सका और आखिरकार 49.5 ओवर में 252 रनों पर ऑलआउट हुआ। इससे पहले जून-2015 में भारत लगातार दो वनडे मैचों में ऑलआउट हुआ था। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत चौथे वनडे में केवल 92 रनों पर सिमट गया था।

बताते चलें कि चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 से लेकर अब तक ये पहली बार है जब रोहित शर्मा किसी वनडे सीरीज में कोई शतक नहीं जमा पाये। वेलिंगटन में रोहित केवल 2 रन बनाकर मैट हेनरी के शिकार हुए। साथ ही धोनी का भी यह भारत के लिए 335वां वनडे मैच है। इसी के साथ वह मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गये।

इस लिस्ट में उनसे ऊपर केवल राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने 463 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले हैं और यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। वहीं, दूसरे नंबर पर काबिज द्रविड़ के नाम भारत के लिए 340 वनडे मुकाबले हैं।

Open in app