इंडिया Vs न्यूजीलैंड टी20: भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया, सीरीज में की 1-1 से बराबरी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में खेले गए दूसरे टी20 मैच का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Updated: February 8, 2019 15:05 IST

Open in App

रोहित शर्मा (50) की धमाकेदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट हरा दिया। इस मैच में जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले मैच में भारत को 80 रनों से हराया था।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने कॉलिन डी ग्रैंडहोम (50) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 158 रनों का स्कोर खड़ा किया। 159 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 18.5 ओवर में 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद।

न्यूजीलैंड : केन विलिमयम्सन (कप्तान), टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), कॉलिन मुनरो, डेरिल मिशेल, रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, स्कॉट कलिंगन, टिम साउदी, ईश सोढ़ी और लॉकी फर्ग्यूसन।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडरोहित शर्माकेन विलियम्सन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या