IND vs NZ: विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ किया कमाल, सौरव गांगुली को इस मामले में छोड़ा पीछे

Virat Kohli: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन वनडे में खेली 63 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 51 रन की पारी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 5, 2020 10:08 AM2020-02-05T10:08:28+5:302020-02-05T10:08:28+5:30

India vs New Zealand,1st ODI: Virat Kohli goes past Sourav Ganguly in Most ODI runs as India captain list | IND vs NZ: विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ किया कमाल, सौरव गांगुली को इस मामले में छोड़ा पीछे

विराट कोहली ने हैमिल्टन वनडे में खेली 51 रन की शानदार पारी

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में खेली 51 रन की शानदार पारीकोहली ने अपनी पारी में जड़े 6 चौके, उन्हें ईश सोढ़ी ने किया बोल्ड आउट

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतक बनाया। कोहली ने टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम के लिए 63 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 51 रन की शानदार पारी खेली और ईश सोढ़ी की गेंद पर बोल्ड आउट हुए। 

कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह सौरव गांगुली को पीछे छो़ड़ते हुए बतौर कप्तान वनडे में भारत के लिए तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

कोहली ने छोड़ा सौरव गांगुली को पीछे

इस मैच में अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान विराट कोहली ने बतौर कप्तान वनडे में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सौरव गांगुली को छोड़ा पीछे। गांगुली के नाम 142 पारियों में बतौर कप्तान 5082 वनडे रन दर्ज हैं, कोहली ने बतौर कप्तान अपनी 83वीं पारी में ही गांगुली को पीछे छोड़ दिया।

वनडे में कप्तान के तौर पर सर्वाधिक रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम है, जबकि इस मामले में दूसरे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं। अब कोहली इस लिस्ट में धोनी और अजहर के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

वनडे में भारतीय कप्तान के तौर पर सर्वाधिक रन

6641 एमएस धोनी (172 पारियां)
5239 मोहम्मद अजहरुद्दीन (162 पारियां)
5123 विराट कोहली (83 पारियां)
5082 सौरव गांगुली (142 पारियां)

कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक फिफ्टी प्लस स्कोर के मामले में सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। कोहली का ये वनडे में किवी टीम के खिलाफ 13वां फिफ्टी प्लस स्कोर है। उन्होंने इस मामले में सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी की।

वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज के सर्वाधिक 50+ स्कोर

विराट कोहली - 13*
सचिन तेंदुलकर - 13

Open in app