IND vs NZ: भारत की जीत में चमके युजवेंद्र चहल, पांचवें वनडे में 3 विकेट झटकते हुए बनाई खास लिस्ट में जगह

Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में पांचवें वनडे में 3 विकेट झटकते हुए बनाई एक खास लिस्ट में जगह

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 3, 2019 15:32 IST

Open in App
ठळक मुद्देयुजवेंद्र चहल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें वनडे में 41 रन देकर 3 विकेट झटकेचहल बने न्यूजीलैंड में सर्वाधिक विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से दूसरे स्पिनर चहल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में झटके 9 विकेट

भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को रविवार को वेलिंगटन में खेले गए पांचवें वनडे में 35 रन से हराते हुए पांच वनडे मैचों की सीरीज में 4-1 से बढ़त बना ली है। 

भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 49.5 ओवर में 252 रन बनाए, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 44.1 ओवर में 217 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए जेम्स नीशम ने सर्वाधिक 44 और टॉम लैथम ने 37 रन बनाए। 

भारत के लिए अंबाती रायुडू ने सर्वाधिक 90 रन बनाए जबकि युजवेंद्र चहल ने 41 रन देकर 3 विकेट लिए। चहल के अलावा मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट लिए जबकि भुवनेश्वर कुमार और केदार जाधव ने एक-एक विकेट लिया।

चहल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बनाया रिकॉर्ड

इस मैच में 3 विकेट लेते हुए युजवेंद्र चहल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। चहल ने पांच वनडे मैचों की इस सीरीज में 9 विकेट झटके, और इसके साथ ही वह न्यूजीलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक वनडे सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर गेंदबाजों में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं। 

चहल से पहले ये कमाल भारत के अनिल कुंबले, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न और जिम्बाब्वे के पॉल स्ट्रैंग ने किया था। रिकॉर्ड श्रीलंका मुरलीधरन के नाम है, जिन्होंने 2000-2001 में 10 विकेट लेते हुए रिकॉर्ड बनाया। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड में एक वनडे सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर

10 - मुथैया मुरलीधन, 2000/019 - अनिल कुंबले, 1993/949 - पॉल स्ट्रैंग, 1997/989 - शेन वॉर्न, 1999/009 - युजवेंद्र चहल, 2018/19*

टॅग्स :युजवेंद्र चहलअंबाती रायुडूभारत vs न्यूजीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या