IND vs NZ: एक ओवर में 34 रन खर्च करने वाले शिवम दुबे को मिला युवराज का समर्थन, कहा, 'उन्हें थोड़ा वक्त देना होगा'

Yuvraj Singh, Shivam Dube: युवराज सिंह ने कहा है कि शिवम दुबे बेहद प्रतिभाशाली हैं और निरंतर अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्हें थोड़ा वक्त देना होगा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 07, 2020 9:41 AM

Open in App
ठळक मुद्देशिवम दुबे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 में एक ओवर में दे दिए थे 34 रनयुवराज ने शिवम दुबे को बताया प्रतिभाशाली, कहा, 'उनको लेकर थोड़ा धैर्य दिखाने की जरूरत'

टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे के लिए न्यूजीलैंड दौरा कुछ खास नहीं रहा और टी20 सीरीज के पांचवें मैच में एक ओवर में 34 रन देने के बाद से वह आलोचकों के निशाने पर रहे हैं और सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें लेकर अपनी नाराजगी जता रहे हैं।

लेकिन टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने शिवम दुबे का समर्थन करते हुए कहा है कि इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी को निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने लिए लगातार मौका दिए जाने की जरूरत है।

2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे युवराज सिंह ने कहा कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोट की वजह से लंबे समय बाद वापसी करेंगे और इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वह पहले मैच से ही अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर देंगे।

युवराज ने की शिवम दुबे को थोड़ा वक्त देने की अपील

युवराज सिंह ने Sports360 से कहा, 'शिवम दुबे एक अच्छी प्रतिभा हैं, लेकिन आपको समय देना होगा।'

उन्होंने कहा, 'हार्दिक पीठ की चोट से वापसी कर रहे हैं, और पीठ की चोट से वापसी के बाद तेज गेंदबाजी करना मुश्किल है। इसलिए मैं नहीं जानता कि हार्दिक कैसा प्रदर्शन करेंगे।'    

युवी ने कहा, 'दुबे को देखिए, आपको इस खिलाड़ी को थोड़ा समय देना होगा और हम देखेंगे की भविष्य में वह निरंतर प्रदर्शन करेंगे।' शिवम दुबे अब तक भारत के लिए 13 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 9 पारियों में 105 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 54 रन रहा है। लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने निराश किया है और 10.04 की इकॉनमी रेट से 5 विकेट ही लिए हैं। दुबे को भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन उन्होंने वह अपने छोटे इंटरनेशनल करियर में अब तक छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। 

टॅग्स :युवराज सिंहशिवम दुबेहार्दिक पंड्याभारत vs न्यूजीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या