IND vs NZ: न्यूजीलैंड के 6 फीट 8 इंच लंबे गेंदबाज का यादगार डेब्यू, कोहली और पुजारा को 10 गेंदों में किया आउट

Kyle Jamieson: न्यूजीलैंड के लिए अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले 6 फीट 8 इंच लंबे काइल जैमीसन ने किया पुजारा और कोहली को सस्ते में आउट

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 21, 2020 08:05 IST2020-02-21T08:05:28+5:302020-02-21T08:05:28+5:30

India vs New Zealand: Kyle Jamieson dismisses Virat Kohli and Cheteshwar Pujara to make dream test debut | IND vs NZ: न्यूजीलैंड के 6 फीट 8 इंच लंबे गेंदबाज का यादगार डेब्यू, कोहली और पुजारा को 10 गेंदों में किया आउट

काइल जैमीसन ने पुजारा को आउट कर झटका अपना पहला टेस्ट विकेट

Highlightsकाइल जैमीसन ने किया न्यूजीलैंड के लिए अपना टेस्ट डेब्यूजैमीसन ने 10 गेंदों के अंदर किया पुजारा और कोहली को आउट

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने भारत के खिलाफ शुक्रवार को वेलिंगटन में यादगार टेस्ट डेब्यू किया। जैमीसन ने स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को आउट करते हुए अपना पहला टेस्ट विकेट झटका और थोड़ी देर बाद ही विराट कोहली को भी आउट कर दिया। 

जैमीसन ने पुजारा और कोहली को महज 10 गेंदों के अंदर आउट करते हुए अपना यादगार टेस्ट डेब्यू किया।

जैमीसन ने किया पुजारा और कोहली को सस्ते में आउट

टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और उनसे 16 रन के स्कोर पर पृथ्वी शॉ के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया।  

इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर पारी को जमाने की कोशिश की, लेकिन अपना पहला टेस्ट खेल रहे 6 फीट 8 इंच लंबे काइल जैमीसन ने पारी के 16वें ओवर में पुजारा को 11 रन के निजी स्कोर पर बीजे वाटलिंग के हाथों कैच आउट कराते हुए अपना पहला टेस्ट विकेट झटका।

अपने अगले ही ओवर में जैमीसन ने विराट कोहली को भी रॉस टेलर के हाथों कैच आउट कराते हुए भारतीय फैंस को सन्न कर दिया। 

न्यूजीलैंड के सबसे लंबे क्रिकेटर जैमीसन ने 8 फरवरी को भारत के खिलाफ खेले गए वनडे मैच से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था और अपने पहले ही मैच में 25 रन बनाने के अलावा 2 विकेट झटकते हुए मैन ऑफ मैच रहे थे।  

Open in app