IND vs NZ: हरभजन का रॉस टेलर के 'जीभ बाहर निकालने' वाले जश्न पर तंज, जानें क्या है इस जश्न की वजह

Harbhajan Singh, Ross Taylor: हरभजन सिंह ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में शतक जड़ने वाले रॉस टेलर पर कसा मजेदार तंज

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 6, 2020 02:00 PM2020-02-06T14:00:39+5:302020-02-06T14:00:39+5:30

India vs New Zealand: Harbhajan Singh Takes Dig At Ross Taylor for his tongue poking celebration | IND vs NZ: हरभजन का रॉस टेलर के 'जीभ बाहर निकालने' वाले जश्न पर तंज, जानें क्या है इस जश्न की वजह

रॉस टेलर शतक बनाने के बाद जीभ निकालकर मनाते हैं जश्न

googleNewsNext
Highlightsरॉस टेलर ने 21वें वनडे शतक की मदद से दिलाई न्यूजीलैंड को भारत पर जीतहरभजन ने टेलर के शतक के बाद इस किवी बल्लेबाज पर कसा मजेदार तंज

भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में बुधवार को हैमिल्टन में 4 विकेट से शिकस्त मिली। किवी टीम की जीत के बाद भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने इस मैच में शतक जड़ने वाले रॉस टेलर को लेकर एक मजेदार कमेंट किया। 

हरभजन ने रॉस टेलर की शतकीय पारी की तारीफ करते हुए ऐसा ट्वीट किया जो बाद में मजाकिया बन गया। 

हरभजन ने शतक जड़ने वाले रॉस टेलर पर किया मजेदार कमेंट

भज्जी ने लिखा, 'क्या पारी है रॉस टेलर शाबाश। मुझे बताइए आप हर बार शतक बनाने के बाद जीभ बाहर क्यों निकालते हैं।'

आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी हरभजन सिंह के कमेंट के जवाब में टेलर को 'वॉट ए नाक' लिखते हुए ट्रोल कर दिया।

शतक बनाने के बाद जीभ बाहर क्यों निकालते हैं रॉस टेलर?

2015 में cricket.com.au में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, टेलर ने कहा था कि वह 'जीभ निकालने का जश्न' अपनी बेटी के लिए मैकेंजी के लिए करते हैं। हालांकि टेलर ने इसकी शुरुआत टीम से बाहर किए जाने के बाद चयनकर्ताओं पर तंज कसने के लिए की थी। 

टेलर ने पहली बार जीभ निकालने वाला जश्न 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दूसरा वनडे शतक लगाने के बाद मनाया था। टेलर 2006 की चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर किए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ने के बाद अपने जीभ निकालने के जश्न से चयनकर्ताओं को जवाब देना चाहते थे।  

अपनी बेटी के लिए ये जश्न मनाते हैं रॉस टेलर

टेलर ने वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स से कहा था, 'करियर के शुरुआती दिनों में मुझे कई बार टीम से बाहर किया गया था।' 

उन्होंने कहा, इसके बाद मैंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने दूसरे वनडे शतक के बाद अपनी जीभ बाहर निकालकर मजाक उड़ाया। इसके बाद से मैं जब भी जीभ निकालता था, मेरी बेटी बहुत खुश होती, और अब मेरा ये जश्न काफी हद तक उसके लिए होता है। 

बुधवार को भारत के खिलाफ हैमिल्टन में खेले गए पहले वनडे में रॉस टेलर ने महज 73 गेंदों में शतक जड़ते हुए 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 109 रन की जोरदार पारी खेली, जिसकी मदद से न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 348 रन का लक्ष्य हासिल करते हुए किवी टीम को सीरीज में 1-0 से बढ़त दिला दी। 

भारत ने इस मैच में श्रेयस अय्यर के पहले वनडे शतक की मदद से पहले खेलते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 347 रन बनाए थे।

Open in app